-->

11/16/2020

4YOU FULL BUSINESS PLAN :- A Big Scam? Read before Joining.

What is the 4You Plan ? (4You Plan:- A Unit of Young Youth Foundation)

4YOU FULL BUSINESS PLAN
4YOU FULL BUSINESS PLAN



आज हम Review करेंगे 4YOU के Business Plan जो की एक MLM Plan है।  आज कल Help और Donation के नाम पर बहुत सी ऐसी कम्पनिया आ गयी  है जो income करने का मौका भी दे रही है।  परन्तु ऐसी कंपनियों की भी कमी नहीं है जो लोगो यानि की इन्वेस्टरों को help और donation के नाम पर बेवकूफ बना रही है और scam कर रही है जिसके कारण लोगो का पैसा डूब जाता है और वो कुछ नहीं कर पाते है। 



आज में ऐसी ही  कंपनी का review करूँगा जो Help और Donation के नाम पर मार्किट में आयी है जी है में बात कर रहा हु 4YOU business Plan की।  तो चलिए अपना review शुरू करते है।यहां review करने का मकसद है की लोगो या इन्वेस्टरों को कंपनी के बारे में पता चले और वो सोच सके की उसे कंपनी join करनी है की नहीं। 


1. 4YOU कंपनी कब बनी ? 

4YOU  कंपनी  का रिकॉर्ड Ministry of Corporate Affairs में देखे तो कंपनी 14/08/2020  को बनी है यानि इसे अभी लगभग 4 -5 मंथ ही हुए है। 


2.  4YOU के MD या Signatory कौन है ?

किसी भी MLM Company को join करने से पहले उनके founders के बारे में जानना बहुत जरुरी होता है की वो किस टाइप के लोग है ? उन्हें इस लाइन के बारे पूरा experience है की नहीं। क्या वो सही में कंपनी को लम्बे टाइम तक चला सकते है की कंपनी बंद हो जाएगी ?  इस कंपनी के 2 MD या Signatory है। 

1. Mr. MOHAMMAD ALIMULLAH
2. Mr. MOHAMMAD SHAKEEL

कंपनी का रजिस्टर्ड एड्रेस है :- 
CHINAUTIKUAN, DURGASTHAN PHULWARISHARIF 
Patna BIHAR 801505 IN

कपनी का office address है :-
Khanqah More , Near kabaristan Gate ,
Isapur Road , Phulwari Sharif , PATNA
(BIHAR)
यानि यदि रिकॉर्ड को देखे तो ये कंपनी बिहार में या बिहार से काम कर रही है। और इसे ज्यादा टाइम  नहीं हुवा है। 


3. 4YOU Legal Documents

मैंने पहले भी बताया है की Legal Documents ले लेने से ये पक्का नहीं होता की कंपनी scam नहीं करेगी या लम्बे टाइम तक चलेगी।  परन्तु MLM Business करने के लिए किसी भी कंपनी के पास लीगल डाक्यूमेंट्स होना जरुरी है और इसी को देखते हुए 4YOU ने A Unit of Young Youth Foundation के नाम से सभी प्रकार के जरुरी legal Documents ले रखे है उनकी डिटेल्स निचे दे रहा हु। 

PAN CARD 



4YOU PLAN
4YOU PAN CARD 





MINISTRY OF CORPORATE CERTIFICATE AND TAN NUMBER


4you plan
Certificate of Incorporation 

4. 4YOU Full Business Plan

किसी भी कंपनी के बारे में जानना हो की वो सही कंपनी है की scam करेगी , उस के लिए उसके MLM Plan को ठीक से समझना चाहिए क्योकि उसी से पता चल जाता है की कंपनी का मकसद क्या है ? लोगो को हेल्प करना है की पैसे ले कर भाग जाना।  तो यहा में कंपनी के प्लान को बता रहा हु। जरूर पढ़े। 


4You  Plan  7 लेवल का है।  और कंपनी का कहना की investor इन 7 level से Rs. 12,32,80,000/- इनकम कर सकते है वो भी मात्र Rs. 750/- के joining fee में।  अगर कंपनी ठीक बोल रही है, और सही में काम करने का इरादा है तो ये एक बहुत बड़ी इनकम है बेसक इसमें थोड़ा टाइम लग जाये। 

चलिए में डिटेल बता देता हु

4YOU FULL BUSINESS PLAN
4YOU Plan Level 1 

लेवल 1 में दो डायरेक्ट referral जरुरी है, पर हर referral पर आप को मिलेगा Rs. 650/-  यानि total Rs. 1300/- जिसमे से Rs. 80/- Young Youth Foundation के पास चले जायेगे ,  Rs. 50/- आप के UPLINE यानि आप के डायरेक्ट SPONSOR को मिल जायेंगे , Rs. 750/- फिर से कंपनी ले लेगी आप के Level 2 के अपग्रेड के लिए और Rs. 420/- आप का प्रॉफिट होगा। और आप को कम्पनी की और से एक pen मिलेगा जो आप का reward होगा। 

कंपनी के पास पैसे गए :-  Rs. 2250 /-  ( आप की joining fees और दो डायरेक्ट रेफरल की फीस मिला के) आप आप का profit :- Rs.420/- और Rs. 50/- आप के upline को गया। 

कंपनी एक जोइनिंग से पहले ही  लेवल पर इनकम कर रही है :- Rs.1780/-  और तो और जो withdrawal लेंगे उसपर TDS +Admin Fee कंपनी अलग से काट लेगी और आप की income Rs. 420/- से भी काम हो जाएगी।

2 direct देने के बाद जो भी डायरेक्ट देंगे उसके आप को Rs.300/- मिलेगा (Per Direct),  बाकि का Rs. 350/- आप के upline को मिलेगा।      


Crizer World क्या है ? Crizer World Plan  एक सरे आम धोखा II 100% Scam



4YOU  PLAN
4YOU Plan Level 2 

लेवल 2 में 4  डायरेक्ट referral जरुरी है, पर हर referral पर आप को मिलेगा Rs. 750/-  यानि total Rs. 3000/- जिसमे से Rs. 100/- Young Youth Foundation के पास चले जायेगे ,  Rs. 70/- आप के UPLINE यानि आप के डायरेक्ट SPONSOR को मिल जायेंगे , Rs. 1300 /- फिर से कंपनी ले लेगी आप के Level 3  के अपग्रेड के लिए और Rs.1530 /- आप का प्रॉफिट होगा। और आप को कम्पनी की और से एक डायरी  मिलेगा जो आप का reward होगा। 


 कम्पनी का profit : Rs. 1400/- ( Donation + Upgrade Fee)  + TDS & Admin Fees अलग से।

आप का profit :  Rs. 1530 /-  



4YOU  PLAN
4You Plan Level 3  

लेवल 3  में 8   डायरेक्ट referral जरुरी है, पर हर referral पर आप को मिलेगा Rs. 1300/-  यानि total Rs. 10400 /- जिसमे से Rs. 800/- Young Youth Foundation के पास चले जायेगे ,  Rs. 320 /- आप के UPLINE यानि आप के डायरेक्ट SPONSOR को मिल जायेंगे , Rs. 3900 /- फिर से कंपनी ले लेगी आप के Level 4  के अपग्रेड के लिए और Rs.5380 /- आप का प्रॉफिट होगा। और आप को कम्पनी की और से एक बैग मिलेगा जो आप का reward होगा। 


 कम्पनी का profit : Rs. 1300 *8 = 10400 /- और 8 जोइनिंग का Rs . 750/- के हिसाब से 750 *8 =6000/-

total amount कंपनी के पासे आये :-10400 +6000 = 16400/-  + TDS & Admin Fees अलग से।

आप का profit :  Rs. 5380 /- 


4You plan level 4
4You plan level 4 

लेवल 4   में 16  डायरेक्ट referral जरुरी है, हर referral पर आप को मिलेगा Rs.3900/-  यानि total Rs. 62400 /- जिसमे से Rs. 2100 /- Young Youth Foundation के पास चले जायेगे ,  Rs. 700 /- आप के UPLINE यानि आप के डायरेक्ट SPONSOR को मिल जायेंगे , Rs. 19600 /- फिर से कंपनी ले लेगी आप के Level 5  के अपग्रेड के लिए और Rs.40000/- आप का प्रॉफिट होगा। और आप को कम्पनी की और से एक SAMSUNG PHONE मिलेगा जो आप का reward होगा। 


 कम्पनी का profit : Rs. 3900  *16  = 62400 /- और 16  जोइनिंग का Rs . 750/- के हिसाब से 750 *16 =12000 /-

total amount कंपनी के पासे आये :-62400  +12000  = 74400/-+ TDS & Admin Fees अलग से।

आप का profit :  Rs. 40000 /-  



4You plan level 5
4You plan level 5 

लेवल 5   में 32 डायरेक्ट referral जरुरी है, हर referral पर आप को मिलेगा Rs.19600 /-  यानि total Rs. 627200 /- जिसमे से Rs. 87200/- Young Youth Foundation के पास चले जायेगे ,  Rs. 1200 /- आप के UPLINE यानि आप के डायरेक्ट SPONSOR को मिल जायेंगे , Rs. 122500 /- फिर से कंपनी ले लेगी आप के Level 6 के अपग्रेड के लिए और Rs.405500 /- आप का प्रॉफिट होगा। और आप को कम्पनी की और से एक BIKE  मिलेगा जो आप का reward होगा। 


 कम्पनी का profit : Rs. 19600 * 32 = 627200 /- और 32 जोइनिंग का Rs . 750/- के हिसाब से 750 *32  =24000 /-

total amount कंपनी के पासे आये :-627200   +24000  =651200 /-+ TDS & Admin Fees अलग से।

आप का profit :  Rs.405500 /- 


4YOU PLAN LEVEL 6
4YOU PLAN LEVEL 6 


लेवल 6 में 64  डायरेक्ट referral जरुरी है, हर referral पर आप को मिलेगा Rs.122500 /-  यानि total Rs. 7840000 /- जिसमे से Rs. 1323000 /- Young Youth Foundation के पास चले जायेगे ,  Rs. 120000 /- आप के UPLINE यानि आप के डायरेक्ट SPONSOR को मिल जायेंगे , Rs. 1240000 /- फिर से कंपनी ले लेगी आप के Level 7 के अपग्रेड के लिए और Rs.5157000  /- आप का प्रॉफिट होगा। और आप को कम्पनी की और से एक  CAR   मिलेगा जो आप का reward होगा। 


 कम्पनी का profit : Rs. 122500  * 64  =7840000 /- और 64 जोइनिंग का Rs . 750/- के हिसाब से 750 *64   =48000 /-

total amount कंपनी के पासे आये :-7840000 +48000   =7888000  /-+ TDS & Admin Fees अलग से।

इसमें आप का profit :  Rs.5157000  /- 



4YOU PLAN LEVEL 7
4YOU PLAN LEVEL 7 

लेवल 7  में 128 डायरेक्ट referral जरुरी है, हर referral पर आप को मिलेगा Rs.1240000 /-  यानि total Rs. 158720000 /- जिसमे से Rs. 34400000  /- Young Youth Foundation के पास चले जायेगे ,  Rs. 1040000 /- आप के UPLINE यानि आप के डायरेक्ट SPONSOR को मिल जायेंगे , Rs. 1240000 /-यहां  अपग्रेड के नाम पर कुछ नहीं लेगी और आप का प्रॉफिट होगा Rs.123280000/-  और  एक LUXURY CAR   मिलेगा जो आप का reward होगा। 

कम्पनी का profit : Rs. 1240000   * 128 =158720000  /- और 64 जोइनिंग का Rs . 750/- के हिसाब से 750 *128 =96000 /-

total amount कंपनी के पासे आये :-158720000  +96000   =158816000   /-+ TDS & Admin Fees अलग से।

इसमें आप का profit :  Rs.123280000/-



JR India business Plan :- A BIG SCAM? JR India Free Plan? 


5.  Type of Income 

चलिए देखते है ये कंपनी कितने प्रकार के इनकम दे रही है और कितना।  कंपनी 6 टाइप के इनकम दे रही है जैसा की निचे दिया है मैंने । 

  • Direct income
  • Level income
  • Monthly bonanza
  • Club membership
  • Leadership bonus
  • Auto pool income

Direct Income :- जिसे आप डायरेक्ट करते है या आप के sponser से आता है उस से जो इनकम होती है वो आप का डायरेक्ट इनकम है। 

Level Income :- मेने ऊपर 7 level का इनकम को बता दिया है। 

Monthly Bonanza :- कंपनी ने officially इस के बारे में कुछ भी नहीं बताया  है।  

Club Membership :- कंपनी ने officiallyइस के बारे में कुछ भी नहीं बताया  है।

Leadership bonus:- ये इनकम आप को 7 level तक मिलेगी जिसकी डिटेल की फोटो निचे दे रहा हु। 

Leadership bonus
Leadership bonus


Auto Pool Income :- कंपनी ने officially इस के बारे में कुछ भी नहीं बताया  है।



4you plan Is Scam or Not ?


अब बात करते है की इस कंपनी जो एक Young Youth Foundation का एक पार्ट है और Health, Education, clothing  के छेत्र  में काम करने का दवा कर रही है।  ठीक उसी प्रकार से  जैसे कोई NGO करती है परन्तु आम तौर पर कोई NGO MLM के लाइन में काम नहीं करता परन्तु ये 4you कर रहा है। जिसे देख कर लगता है की ये केवल नाम का  ही हेल्प कर रहा होगा।


1.Income Practical नहीँ है :- सोचने वाली बात ये है की यदि एक आदमी करोड़ो रूपये केवल Rs. 750 /- कमा सकता है वो एक NGO जैसी 4you प्लान से तो बाकि NGO ऐसा  क्यों नहीं कर रही है और  वो ऐसे MLM system को ले कर क्यों नहीं आयी जाहिर से बात है की ऐसा करोड़ो रूपये इनकम करना हकीकत में possible नहीं है बस लोगो को जोड़ने के लिए एक सपना दिखाना है ताकि लोग लालच में जुड़े। 

2.  Money Rotaion :- 4YOU  का बिज़नेस प्लान पूरी तरह से Money Rotaion  पर काम करता है।  क्योकि इसका कोई मोटा income source नहीं है। जैसा की आप को पता है की Money Rotaion India में illegal है।  इस से बचने  के लिए कंपनी ने इसे donation का नाम दिया है क्योकि donation देना और लेना दोनों लीगल है। 


3. No Proof for Work :- जैसा की कंपनी ने दवा किया है की वो education, Helath के फील्ड में काम करती है , परन्तु एक भी फोटो इसके official website पर नहीं है।  इसके pdf plan में कुछ विदेशी बच्चो की फोटो है जिसे देख कर लगता है को वो आप को दिखने के लिए क्योकि कंपनी बिहार की है और काम विदेश में करे  तो हसी आती है।  ये फोटो google.com से search कर की ली गयी है।  

4.  NO TDS :-  4YOU company ने अभी तक किसी Member को TDS Certifcate नहीं दिया है जो वो withdrawal के टाइम TDS काटती है।  इससे भी शक पैदा होता है। 


5. No  joining  without referral  code :- 4YOU  का इस्तेमाल करने के लिए Referral Code जरुरी है बिना Referral Code के आप इस 4You plan  का इस्तेमाल नहीं कर सकते है।  अब ये समझ नहीं आता की जब ये health, education, clothing में काम करती है तो  बिना Referral Code के क्यों जोइन नहीं हो सकते ।  इससे शक पैदा होता है की ये एक chain System बनाना चाहती है ताकि profit हो सके ना की किसी के हेल्प। 

6. यदि money rotation में काम कर सकते है तो ही प्लान करे क्योकि इस तरह के प्लान में chain बनानी ही परती है। 

कंपनी का क्या कहना है अपने बारे में देखिये 

We 4 YOU (A UNIT OF YOUNG YOUTH FOUNDATION)
is a charitable foundation we work in different filed of
Social Welfare ( i.e. Food, Clothing & Education) and
Provide Support and Goods to Needy People. We
believe that via charity anyone can give back to his/her
society .His/her contribution matters because many
people are grabbed in poverty ,there are huge number
of people who can not afford food daily. It is
everyone's duty to help them. If cant do it by own
anybody can donate us and we will make it reach to
needy and in return he/she will not only get blessings
but also a support from our foundation. Here we raise
fund/donation via Online platform of donation based
Crowdfunding which is an easy to use and fully
monitored online Platform. We utilize this money in
different social welfare work intelligently so that an
ecosystem can be built and chain of poverty can be
break .We believe instead of continuous support we
should provide strategic support so that receptor can
become self reliable.




अंत में बोलूंगा की आप लोग किसी भी टाइप का investment करने से पहले ठीक से सोच ले की  नुकसान भी हो सकता है।  उतना ही invest करे जितने का नुकसान आप झेल सको।  कंपनी की पूरी जानकारी लीजिये। प्लान को पूरी तरह से समझ कर ही ज्वाइन करे। 

4you plan
4You MLM Plan Review 



comment जरूर  करे की ये जानकारी कैसी लगी यदि कोई भूल हुई है तोcomment कर के  बता दे।  आप ये भी बता दे की और किस प्लान का review करना है। 



Thank You 



ये भी पढ़े 





NEXT ARTICLE Next Post
PREVIOUS ARTICLE Previous Post
NEXT ARTICLE Next Post
PREVIOUS ARTICLE Previous Post
 

Delivered by FeedBurner