मेरा नाम CHANDER है मेरे पास Pol. Science (Hons.) की डीग्री हैं जो मैंने दिल्ली विस्वविद्यालय (University of Delhi) से प्राप्त किया है साथ ही मैंने दिल्ली विस्वविद्यालय (University of Delhi)से Law (LL.b ) की डीग्री भी ली है। इसके अलावा मैंने हिमाचल प्रदेश विद्यालय (Himachal Pradesh) से Public Administration में भी मास्टर किया है।
ये वेब साइट या ब्लोग (MY MLM Leader) अधारित है इन्फॉर्मेशन पर जिसमे सामिल है लेटेस्ट न्यूज़ जैसे नेट्वोर्कींग मार्केटिंग, MLM, ऑनलाइन अर्निंग, ऑनलाइन सर्विस जैसे PAN Card, Online FIR ।आप यहा ऊपर लिखे सभी प्रकार के इन्फॉर्मेशन बिल्कुल अपटूदेट मिलेंगे। और आप अपने सुझव भी दे सकते है तथा किसी खास टाइप की जानकारी के लिये रेक़ुएस्ट भी कर सकते है।तो इस वेबसाइट को फोल्लो और subscribe करना ना भूले।
माय मलम लीडर (My MLM Leader) की कोशिस रहती है की आप को सभी articles अच्छे research और details में मिले ताकि आप को सभी जानकारी यही मिल जाये। आप अपने सवाल भी कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है।
इस वेबसाइट का मुख्य मकसद ऐैसे जानकारी को लोगो तक पहुंचना है जो लोगो के जीवन को प्रभावित करते हो जिसमे राजनितिक खबरे भी शामिल है। आप हमें कामिया बता सकते है जिस से हम भी उस कमी को दूर कर सके।
धन्यवाद