INR Expert Business plan details
हैलो दोस्तों स्वागत है आप का अपने MY MLM Leader में जो No . 1 ब्लॉग और वेबसाइट है ऑनलाइन एअर्निंग , MLM न्यूज़ और ब्लॉग्गिंग सिखने का। यहाँ रिव्यु के नाम प्लान ना बता कर असली में रिव्यु किया जाता है। आज में अपनी INR Expert के बारे में बताऊंगा की INR Expert क्या है। कही ये MLM के नाम पर एक और धोखा तो नहीं ! यदि आप इसमें इन्वेस्ट करने की सोच रहे है तो इसकी पूरी जानकारी लेने के बाद ही इन्वेस्ट करे क्योकि आज कल MLM के नाम पर धोका ज्यादा हो रहा है और इनकम काम हो रही है। आज में आप को INR Expert Business Plan की पूरी जानकारी दूंगा और उसका रिव्यु करूँगा तो आप इसे पूरा पढ़े ताकि आप के साथ कोई धोका ना हो जैसा RSfisdom Plan और Hello Taxi Plan में हुवा है।
INR Expert Business Plan Review 2021 |
Table of Content
1. INR Expert Business Plan क्या है ?
2. कितने प्रकार के इनकम है?
3. कम्पनी लीगल है की नहीं ?
4. कम्पनी क्या सर्विस देती है ?
5. कंपनी के भागने के कितने चांस है ?
6. INR Expert Legal Documents download
1. INR Expert Business Plan
INR expert मुख्य रूप से एक Generation Plan है जो बहुत लोकप्रिय है। इसकी जोइनिंग फीस कंपनी ने Rs. 300/- + Rs. 54/- (18% GST) रखी है जो काफी कम है। इसमें लोग एक दूसरे की मदद करते हैं और उन्हें दूसरों की मदद करना भी सिखाते हैं। जैसा की ओर MLMplan में होता है। यदि हम इस कम्पनी के वेबसाइट पर दिए गए जानकारी की बात करे तो यह प्लान 4 टाइप के इनकम देता है और इसमें टोटल 200 लेवल है। जो काफी बड़ा है। आमतौर पर इतने लम्बे लेवल के प्लान ज्यादा कामयाब नहीं होते है। निचे में इसके इनकम के बारे में डिटेल्स में बताऊंगा।
2. कितने प्रकार के income है ?(Type of Income In INR Expert)
INR Expert's type of income |
चलिए में ये सभी इनकम को थोड़ा विस्तार से बताता हु जो आप के लिए काफी जरुरी भी है।
1) Direct Income
ये तो सभी MLM करने वालो को पता ही होता है की डायरेक्ट इनकम क्या होता है ? इसका मतलब होता जो लोग आप के डायरेक्ट लिंक से या रेफरल से कम्पनी में ज्वाइन करते है तो वो आप के डायरेक्ट और डाउनलाइन होते है और आप को डायरेक्ट इनकम मिल जाती है। यानी जैसे ही आप INR Expert में Rs.300/- इन्वेस्ट कर के ज्वाइन करते है और किसी को रेफर करते है तो आप को Rs. 50/- डायरेक्ट इनकम होती है और आप जितने चाहे डायरेक्ट रेफर कर सकते है और इनकम कर सकते है।
2) Level Income
Level Income (INR Expert) |
आप देखेंगे की पहले लेवल पर आप को Rs. 50/- दूसरे लेवल पर Rs.30/- , तीसरे और चौथे लेवल पर Rs. 10/- Rs. 10/- और पांचवे से लेकर बारवे लेवल तक आपको Rs. 5/- से Rs. 12/- तक मिलते है। इसके बाद आप को 13 लेवल से लेकर 200 लेवल तक जो इनकम होगी उसमे लेवल के हिसाब से इनकम मिलेगा।
उदाहरण के लिए यदि आप 25 लेवल पर है तो आप को इस लेवल से Rs. 25/- मिलेगा, इसी प्रकार यदि आप 50 level पर है तो Rs. 50/- मिलेगा इसी प्रकार आप को 200 लेवल पर आप को Rs. 200/- मिलेगा।
3) Auto Upgrade Income (7 Wonders Income)
Auto Upgrade Income |
जैसा की आप देख सकते है इस प्लान के 200 लेवल 7 भागो में बटे है और भाग 2 (Section 2 ) से अपग्रेड शुरू है और उसका अमाउंट भी सामने दिया हुवा है। यानि level 12 के बाद अपग्रेड करने पर आप आगे के लेवल पर जा पाएंगे और अपनी इनकम लेवल के हिसाब से बढ़ा पाएंगे।
4) Master Income
चौथा इनकम जिसे कम्पनी Special Master Income बता रही है जो की आप लोगो के लिए समझना बहुत जरुरी है क्योकि इसी को ज्यादातर लोग समझ नहीं पा रहे है और ना ही उनके upline ठीक से बता पा रहे है। तो में आप को आसान तरीके से यहाँ समझा रहा हु ध्यान से पढियेगा और अपने डाउनलाइन को समझाने में आसानी होगी।
Master Income |
For Example
मान लीजिये आपने 2 लोगो को ज्वाइन कराया आप को लेवल/डायरेक्ट इनकम तो मिल जायेगा परन्तु Master Income नहीं मिलेगा। अब जैसे ही आप तीसरा और चौथा जोइनिंग देते है और ये आप के तीसरे और चौथे लोग किसी को भी रेफर करते है तो आप को Rs. 100/- Rs. 100/- की इनकम होगी । ये आप को फर्स्ट एंड सेकंड जोइनिंग से ही मिलेगा। ये इनकम आप को अनलिमिटेड डेप्थ तक मिलेगी। ये लाइन ऐसी ही चलती जाएगी और आप इससे भी अच्छी इनकम कर सकते है।
3. कम्पनी लीगल है की नहीं ? ( INR Legal Documents)
अब बात करते है INR Expert कम्पनी के लीगल डाक्यूमेंट्स की क्या ये कम्पनी लीगल है ? इस के बारे में बता दू की कम्पनी के पास अभी यानी मार्च तक कोई लीगल डाक्यूमेंट्स नहीं है और ना ही ये कम्पनी किसी तरह का सर्विस दे रही है। कम्पनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर लिखा है की जल्दी ही कंपनी का रजिस्ट्रेशन नंबर आ जायेगा। पर कम्पनी को ओपन हुए 5 मंथ से ज्यादा हो चुके है पर इसके पास न कोई सर्विस है और ना ही इसके पास कोई लीगल डाक्यूमेंट्स है। तो आप लोग थोड़ा बच के इन्वेस्ट करिये ना जाने ये कंपनी कब बंद हो जाये और आप के पैसे भी डूब जाये। तो में बोलूंगा ये कम्पनी अभी तक लीगल नहीं है।
बिना लीगल डाक्यूमेंट्स और बिना कोई सर्विस शुरू किये ही इसने अपना INR Expert Plan शुरू कर दिया है यानी इसका मकसद ओनली पैसा कमाना ही है। यदि लम्बा काम करना था तो इस सभी चीज़े करने के बाद मार्किट में आती। दोस्तों अपना पैसा थोड़ा सोच समझ के लगाना और उतना ही लगाना जितने का नुकसान झेल सके।
4. कम्पनी क्या सर्विस देती है ?
कम्पनी का बोलना है की ये Bill Payment , Recharge , online Shopping , आदि सर्विस में काम करती है परन्तु 5 महीने से ज़ादा का समय निकल चूका है कोई भी सर्विस शुरू नहीं है। ना ही आप अपना रिचार्ज कर सकते है नहीं कोई मनी ट्रांसफर कर सकते है तो आप सोच सकते है की ये सब चीज़े लोगो को और इन्वेस्टरों को दिखाने के लिए अपनी वेबसाइट पर डाला है। तो यह भी फर्जीवाड़ा है।