-->

10/15/2020

HELLO TAXI LATEST UPDATE HELLO TAXI MLM प्लान में हुई गिरफ़्तारी

HELLO TAXI LATEST UPDATE एक महला हुई गरफ्तार 



हेलो दोस्तों आज की सब से बड़ी न्यूज़ है की जिन इन्वेस्टरों ने HELLO TAXI MLM PLAN में अपना पैसा लगाया था उस कंपनी के एक महिला सदस्य को दिल्ली पुलिस ने एक बड़ी करवाई करते हुए एक महिला को गोवा से गिरफ्तार किया है। 
 
चलिए जानते है की आखिर क्या है HELLO TAXI SCAM और क्या चल रहा है आज कल इस केस में। 

Hello Taxi Latest News
Hello Taxi Scam


 HELLO  TAXI के डायरेक्टर 


हेलो टैक्सी के पुरे SCAM को जानने के लिए हमें इस कंपनी के डायरेक्टर को जानना  पड़ेगा में ज्यादा टाइम न लगे हुए बता दू की  इस कंपनी की पहली  डायरेक्टर थी DAISY VIJAY MENON और कंपनी के भागने से कुछ हे टाइम पहले इन्होने अपना इस्तीफा दे दिया और Mr. Mahapatra को नया डायरेक्टर बनाया गया जिनका बाद में एक वीडियो VIRAL हुवा था की और जिसमे इन्होने बताया था की किसी करना से कंपनी के एकाउंट्स फ्रीज़ क्र दिए गए जिस के करना पेमेंट नहीं दे जा रही और कुछ दिन में इस को निपटा के पेमेंट शुरू क्र दी जाएगी पर हम सब को पता है की हकीकत में हुआ क्या था। 


 

HELLO TAXI PLAN आखिर था क्या ?


हेलो टैक्सी नामक ये mlm प्लान इतना लुभावना था की लोग इस में फास्ट ही चले गए।  इन प्लान में  लोगो के फसने के पीछे करण ये था की इसमें काम इन्वेस्टमेंट बिना कुछ किया मंथली RETURN लोगो को मिल रहा था जो की लगभग 200% था।  इसी लालच के कारन लोग इस में फसते चले  गए और आज ये अपने पैसे के लिए लड़ रहे है।  


 

कंपनी ने इस प्लान में लोगो को चार टाइप के पैकेज दिए थे वो क्या थे निचे आप देख सकते है। 



Hello taxi
Hello Taxi Plan Package

 1. अगर कोई Rs. 10000/- के साथ जुड़ता था तो कंपनी उसे 10% हर मंथ देना का वादा करती थी। 

2. अगर कोई Rs. 35000 /- के साथ जुड़ता था तो कंपनी उसे 12 % हर मंथ देना का वादा करती थी।

3. अगर कोई Rs. 65000 /- के साथ जुड़ता था तो कंपनी उसे 14 % हर मंथ देना का वादा करती थी।

4. अगर कोई Rs. 110000 /- के साथ जुड़ता था तो कंपनी उसे 16 % हर मंथ देना का वादा करती थी।

इसके आलावा यदि कोई इन्वेस्टर किसी और को भी इस कंपनी में जोड़ता था तो उसे 2% अलग से मिलता था हर मंथ। और राइट और लैफ्ट में जोड़ने से 10% और भी मिलता था।  यही लालच दे कर कंपनी ने लोगो को लूटा। 

 

HELLO TAXI MLM प्लान में हुई गिरफ़्तारी 


कंपनी के पहली डायरेक्टर को मिला कर ये दूसरी गिरफ़्तारी (DATE 14.10 .2020) गोवा से हुई है पहली गिरफ़्तारी अगस्त में हुई थी  और गिरफ्तार होने वाली एक महिला है जिनकी उम्र 47 साल है जिन पर आरोप है की इन्होने लोगो को उनके पैसे का 200 % वापस करने का वादा कर के लगभग 250 करोड़ लोगो से लुटे है। 

पुलिस के अनुसार हेलो टैक्सी गैंग ने लगभग 900 लोगो से 250 करोड़ लुटे है,  लोगो को पागल या गुमराह करने के लिए इन्होने NIMBUS HYUNDAI से 60 ACCENT करो को आर्डर भी दिया था और जिसमे से 38 इनको मिल गयी थी इन्ही की फोटो दिखा कर और और लोगो को ये कंपनी में जोड़ने का काम कर रहे थे। 

पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार महिला का नाम और पहचाँन गुप्त  रखा है। 

पुलिस ने आगे बताया की सहयोगियों में से सूंदर भाटी और हरीश भाटी अभी फरार है और उन्हें जल्दी हे पकर लिया  जायेगा , ये दोनों नॉएडा के ही रहने वाले है। 


 आप ये भी पढ़े 

1 .  Crizer World क्या है ? Crizer World Plan  एक सरे आम धोखा II 100% Scam 

2. JR India business Plan :- A BIG SCAM? JR India Free Plan?

ये भी पढ़े 






आगे  की अपडेट के लिए कमेंट करे और किसी MLM PLAN  का रिव्यु करना हो तो वो भी कमेंट करे। 



NEXT ARTICLE Next Post
PREVIOUS ARTICLE Previous Post
NEXT ARTICLE Next Post
PREVIOUS ARTICLE Previous Post
 

Delivered by FeedBurner