Review of IAMON full business Plan. IAMON is Scam or Legal?
|
IAMON Full Businesss Plan |
IAMON जो की IAMONMEDIA SERVICES PRIVATE LIMITED का एक पार्ट है। जैसा की हम जानते है की iamon indian social media का एक app है जिसमे हम tiktok , Snack Video और josh जैसे mobile app की तरह इसमें अपनी वीडियो डाल सकते है। परन्तु इसमे कुछ ऐसी चीज़े और features है जो IAMON को इन सब से अलग बनती है और साथ ही ये अपने यूजर को पैसे कमाने का मौका भी देती है।
लेकिन ये IAMON MLM यानि(multi network marketing) के माध्यम से लोगो को एक अच्छी खासी इनकम देने का दावा कर रहा है। हम इसी IAMON full business plan का review करेंगे और जानेंगे की ये सच में इनकम देगा की या और कम्पनीओ की तरह एक Scam करेगा। क्योकि हम जानते है और देखा भी है की कई ऐसी कम्पनिया आयी जो social media होने का दावा कर के भाग गयी या scam कर गयी।
चलिए शुरू करते है इसका review
1. Director Details of IAMON and Registered office
Iamon media Services Private Limited के निदेशक कन्हैयाराम दीनानाथ वर्मा और दिलीप कुमार गिरजा मिश्रा हैं। Iamon media Services Private Limited का कॉर्पोरेट आइडेंटिफिकेशन नंबर (CIN) U72900MH2020PTC343864 है और इसका पंजीकरण नंबर 343864. इनका ईमेल पता है :- dileep1988@gmail.com है। IAMON का रजिस्टर्ड ऑफिस है :-
4th Floor, Flat no.402, Shubham Palace Co Op Hsg Soc, Kalyan Thane
Maharashtra - 421306
India
What is IAMON Business Plan ? IAMON Full Business Plan.
चलिए में आप को इस IAMON के प्लान को बता देता हु की आप एक Social Media का इस्तेमाल कर के कैसे अपनी income कर सकते है। इस प्लान में आप अपना टाइम दे कर लगभग Daily Rs. 7,65,43,210/- और Monthly Rs. 2,29,62,96,300/- की इनकम कर सकते है। पर इस इनकम को लेने और करने के लिए आप को मेहनत भी करनी होगी क्योकि IAMON आप को बस एक मौका दे रहा है और आप उसका कैसे इस्तेमाल करते है ये आप पर निर्भर करता है।
Joining in IAMON Business Plan
IAMON Business Plan को join करने के लिए आप को Rs. 1500/- की इन्वेस्टमेंट करनी होगी या मेम्बरशिप\लेनी होगी। जैसे ही आप मेम्बरशिप लेते है आपकी इनकम शुरू हो जाती है और ये इनकम कैसे और कितनी होगी उसकी डिटेल्स निचे दे रहा हु।
IAMON Income Details
Daily Income : Rs. 25/- पुरे 120 दिन तक यानि आप की टोटल इनकम होगी Rs.3000/- इस इनकम को करने के लिए आप को कोई वर्क करने की जरूरत नहीं है। मै आप को बता दू की इस income को निकलने के लीये आप की मिनिमम इनकम Rs. 300/-होनी चाहिए। यानि इसका minimum withdrawal Rs. 300/- है। जैसे ही आप के 120 दिन पुरे हो जाते है आप की इनकम रुक जाएगी और आप को फिर से Rs. 1500/- से मेम्बरशिप लेनी होगी।
Level Income : जी हाँ आप daily income के साथ साथ आप यदि ज्यादा इनकम करना चाहते है तो आप वो भी कर सकते है। IAMON यहा आप को 7 लेवल तक इनकम करने का मौका देता है। यानि आप refer कर के अपनी इनकम को बढ़ा सकते है। आप को refer करे से कितनी इनकम हो सकती है इसका चार्ट निचे दे रहा हु।
|
IAMON Business Plan |
यदि PLAN JOIN करना है तो निचे CLICK करे और रेफरल कोड डाले
REFERRAL CODE : JXCM1U58
यानि आप जिसे भी रेफेर करते है उस हर रेफेर से आप को Rs. 1/- से Rs .7/- per day मिलेगा जैसे की ऊपर फोटो में दिया है। जैसे जैसे आप की टीम बढ़ जाएगी, दिये गए level के अनुसार तो आप Daily Rs. 7,65,43,210/- और Monthly Rs. 2,29,62,96,300/- की इनकम कर सकते है।
IAMON Full Business Plan को निचे लिंक पर क्लिक कर के download कर लिजिए।
IAMON Legal Documents
जब भी हम किसी MLM Company से जुड़ने की सोचते है तो हम पहले उसकी Legal Documents देखते है और ये पता लगाते है की कंपनी legal है की नहीं। तो में आप को बता दू IAMON के पास अपना PAN Card, TAN Number, GST Number और UDYAM का certificate है। जो इसे legal कंपनी बनता है।
IAMON Legal Documents को निचे लिंक पर क्लिक कर के download कर लिजिए।
IAMON Is Scam or Not ?
अब बात करते है की ये कंपनी जो एक IAMON MEDIA SERVICES PVT. LTD का एक पार्ट है और social media के रूप में काम करने का दावा कर रही है। ठीक उसी प्रकार से जैसे tiktok , josh , snack video कर रहे है। इसमें भी आप अपनी वीडियो डाल सकते है। Facebook की तरह पोस्ट कर सकते है। Facebook की तरह अपना एक page बना सकते है। किसी भी प्रकार की मीडिया को share कर सकते है।
1.Income Practical नहीँ है :- सोचने वाली बात ये है की यदि एक आदमी करोड़ो रूपये केवल Rs. 1500/- कमा सकता है तो facebook जो पुरे वर्ल्ड में जाना जाता है और use किया जाता है वो ऐसे MLM system को ले कर क्यों नहीं आयी जाहिर सी बात है की ऐसा करोड़ो रूपये इनकम करना हकीकत में possible नहीं है बस लोगो को जोड़ने के लिए एक सपना दिखाना है ताकि लोग लालच में जुड़े।
2. Money Rotaion :- IAMON का बिज़नेस प्लान पूरी तरह से Money Rotaion पर काम करता है। क्योकि इसका कोई भी income source नहीं है। जैसा की आप को पता है की Money Rotaion India में illegal है। इस से बचने के लिए कंपनी ने इसे membership का नाम दिया है क्योकि membership पैसे दे कर लेना और देना लीगल है।
3. Two Company with same Address :- जिस पते पर IAMON रजिस्टर्ड है उसी address पर एक और कंपनी पहले से ही रजिस्टर्ड है जिसका नाम INCODE RESEARCH & CREATIONS PRIVATE LIMITED है और CIN
U74999MH2017PTC300699 है। आप इसे
Ministry of Corporate के website पर चेक कर सकते है। इसके भी director/signatory DILEEP KUMAR GIRAJA MISHRA है जो IAMON के है।
ये कंपनी क्या करती है कुछ भी पता नहीं है और ना ही कंपनी ने कुछ बताया है और ना हीं इसकी कोई वेबसाइट है । जब Social Media के लाइन में आ कर काम करना था तो पहले से करना चाहिए था। नई कंपनी खोल कर क्यों ? जरा सोचिये।
4. Official Website पर कोई legal Documents नहीँ :- ये बड़ी हैरानी वाली बात है की IAMON के official website पर किसी भी तरह का legal documents upload नहीं है। आप चाहे तो www.iamon.in पर जा कर चेक कर सकते है। IAMON के social app पर भी इसके legal Documents नहीं दिए गए है। जो भी legal documents मिले है वो third party से मिले है।
5. ROI is Illegal :- आप को ये भी बता दू कि INDIA में ROI Plan या scheme पूरी तरह से illegal है।
6. NO TDS :- IAMON Company ने अभी तक किसी Member को TDS Certifcate नहीं दिया है जो वो withdrawal के टाइम TDS काटती है। इससे भी शक पैदा होता है।
7.No Free Use without referral code :- IAMON app का इस्तेमाल करने के लिए Referral Code जरुरी है बिना IAMON Referral Code के आप इस IAMON app का इस्तेमाल नहीं कर सकते है। अब ये समझ में नहीं आता की जब ये Social Media App है, तो बिना Referral Code के भी इस्तेमाल होना चाहिए। इससे शक पैदा होता है की ये एक chain System बनाना चाहती है ताकि profit हो सके।
8. IAMON on ABP News:- आप में से कुछ लोग बोलेंगे की अगर ये scam है तो ABP जैसे National News Channel ने इसके बारे में क्यों बताया है की ये एक India Social App है। तो में यहां साफ़ कर दू की ABP News ने ये कही नहीं बोला की IAMON MLM के माध्यम से business भी करेगी अपने यूजर के पैसे को rotation कर के इनकम करेगी। ABP ने ओनली यह बतया है की ये एक social media app है जो विदेशी app को competition देगा। तो यह धोखा न खाये की ABP MLM Plan के बारे में बता रहा है वो केवल social app के बारे में बता रहा है।
मैं साफ कर दू की Referral Code डालने के बाद आप बिना membership Fee यानि Rs. 1500 /- दिए बिना भी इसका इस्तेमाल कर सकते है।
अंत में बोलूंगा की आप लोग किसी भी टाइप का investment करने से पहले ठीक से सोच ले की नुकसान भी हो सकता है। उतना ही invest करे जितने का नुकसान आप झेल सको। कंपनी की पूरी जानकारी लीजिये। प्लान को पूरी तरह से समझ कर ही ज्वाइन करे।
यदि आप IAMON के साथ जुड़ना चाहते है तो उसका लिंक और referral लिंक निचे दिया है।
REFERRAL CODE : JXCM1U58
comment जरूर करे की ये जानकारी कैसी लगी यदि कोई भूल हुई है तो comment कर के बता दे। आप ये भी बता दे की और किस प्लान का review करना है।
Thank You
Join My FaceBook Group and share your MLM Plan
|
FB Group |