Crizer World क्या है ? Crizer World Plan एक सरे आम धोखा II 100% Scam
Crizer World Review |
दोस्तों आज हम रिव्यु(Review) करने जा रहे है Crizer World का यानि Crizer World Business Plan का जो इंडिया में लगभग 4 -5 मंथ से ठीक से चल रहा है। अभी तक इसमें किसी तरह की कोई दिक्कत देखने को नहीं मिली है। परन्तु इसका मतलब यह नहीं है की आगे भी ठीक से चलता रहेगा क्योकि आप ने ऐसी बहुत से कंपनियों को देखा है जो 6 से 7 मंथ तक काम के अचानक भाग गयी है और आप में से जो नई इन्वेस्टर थे उनका पैसा डूब गया।
किसी भी नेटवर्किंग कंपनी में सब से पहले जुड़ने से ही बेनिफिट होने के ज्यादा चांस रहता है क्योकि इंडिया में लगभग 90% कम्पनिया एक तरह का Scam करें किए इरादे से आती है और शुरू शुरू में लोगो को प्रॉफिट दें कर बाद में ज्यादा पैसा इकठ्ठा कर के भाग जाती है।
चलिए में आप को डिटेल्स से इस कंपनी के बारे में बताता हु।
Crizer World कौन चला रहा है ?
चलिए देखते है की इस प्लान को या इस प्लेटफार्म को कौन चला रहा है। जिहोने इस में इन्वेस्ट किया है उनका कहना की इसका कोई मालिक नहीं है ये एक हेप्लिंग प्लेटफार्म है पर किस भी प्लेटफार्म को चलने के लिए किसी न किसी का होना जरुरी है क्योकि प्लेटफार्म या वेबसाइट की मैंटेनस जरुरी होती है और इसके लिए पैसे की जरूरत होती है और कंपनी के अनुसार वो सारा पैसे लोगो के बिच बाट देती है तो मैंटेनस का खर्चा कहा से आएगा जाहिर से बात है कोई अपनी जेब से क्यों लगयेगा वो पैसे किसी न किसी तरह आप की जेब से ही लिया जा रहा है।तो ये कहना की इसका कोई मालिक (owner) नहीं है बिलकुल गलत है।
1. www.crizerworld.com
इस वेबसाइट का रजिस्ट्रेशन godaddy.com से 08.11.2019 को हुवा है जो 08.11.2025 तक चलेगा यदि कंपनी इसे अपडेट नहीं करती तो ये website बंद हो जायेगा। इसे अभी हाल ही में 22.05.2020 को अपडेट किया गया था। इसका ट्रस्ट रेट 1% है।
2. Founder-Richar Williams, Scotland, Europe
ये आप को थोड़ा अजीब नहीं लगता एक आदमी जो स्कॉटलैंड, यूरोप का रहने वाला है वो इंडिया में आ कर इस कंपनी को शुरू करता है ये बोलता है की ये प्लेटफार्म वर्ल्ड लेवल पर काम कर रहा है।
में आप को बता ये Crizer World only इंडिया में काम कर रहा है ना की पुरे वर्ल्ड में। इसका साबुत भी में दे देता हु आप को निचे इस पैसा में।
Crizer World traffic |
ज्यादातर इंडिया से लोग इसे सर्च कर रहे है न की पुरे दुनिया से इसे आप भी चेक कर सकते है बस निचे दिए गए लिंक पर क्लीक कर के crizerworld.com टाइप कर के search का बटन दबा दीजिए सारा लिखा जोखा आ जायेगा।
3. Online platform for earning
जैसे का आप को पता है की कंपनी बोल रही है की ये कवड्फूंडिंग प्लेटफार्म है तो इसने अपने PDF में ये क्यों लिख है की ये ऑनलाइन एअर्निंग का प्लाट फॉर्म है कंपनी अपने ही बातो में क्लियर नहीं है की ये corwdfunding platform है की online earning Platform. आगे आप खुद समझदार है।
4. Crowd Funding-100% Distribution
ये पूरी तरह से गलत है की ये 100% पैसे लोगो में बात देती है ये पूरी सच्चाई नहीं है। कंपनी पैसा जरूर बाटती है पर वो दूसरे तरीके से उसका डबल आप से ले भी रही है अपग्रेड के नाम से जैसे की निचे फोटो में दिया है।
Crizer World |
कंपनी में जुड़ने पर जो अमाउंट लिया जाता है उसे बात दिया जाता है परन्तु बाद में उस से भी ज्यादा अपग्रेड क नाम पर आप से लिया जाता है जो की आप को ज्यादा पैसा कामने का लालच दे कर लिया जाता है। यह नहीं आप से हर लेवल पर डायरेक्ट लोगो को जोड़ने को ही बोला जाता है जो की जरुई हिअ यदि आप अपग्रेड कर के इनकम करना चाहते है तो। तो आप समज गए की 100% पैसे है बाटे जाते इस कंपनी के द्वारा।
Crizer World Plan क्या है ?
दोस्तों यह में इस कंपनी का प्लान बता कर अपना और आप लोगो का टाइम ख़राब नहीं करूँगा क्यकि प्लान की वीडियो आप Youtube पर देख सकते है.
1. कंपनी या इस आर्गेनाईजेशन का दवा है की ये किसी प्रकार की कोई कंपनी नहीं है।
2. ये एक crowdfunding प्लान है।
3. ये एक helping Plan है।
4. कंपनी का दावा है की ये लोगो का प्लान है और लोगो के लिए है।
5. कंपनी का दावा है की ये पैसे को 100% लोगो के बीच बाट देती है और अपने पास कुछ भी नहीं रखती।
6. ये world level पर काम कर रही है और पुरे दुनिये के लोग इस के साथ जुड़ रहे है।
देखिये दोस्तों कोई भी कंपनी अपनी कमियां कभी नहीं बताती और ना ही वो अपनी बुराई बताती है। यदि आप ये सोच कर इसके साथ जुड़ते है की जो ये बता रही है सही बता रही है तो आप को सावधान होने की जरूरत है।
क्या सच में Crizer World Crowd Funding कर रही है ?
Crowd Funding क्या होती है ?
क्या Crizer World के पास लीगल डाक्यूमेंट्स या परमिशन है ?
इसका जवाब है नहीं, जी है कसी भी टाइप का crowdfunding या Helping Plan को setup करने या उसका platform बनाने के लिए कुछ लीगल डाक्यूमेंट्स का होना जरुरी है खासतौर से India में तो और भी जरुरी है।
यदि आप क्रिज़ेर वर्ल्ड़ के PDF या website में देखेंगे तो आप को पता चलेगा की इन्होने किसीभी तरह का कोई भी डाक्यूमेंट्स नहीं डाला है इसका मतलब ये है की इनके पास किसी भी टाइप का कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं है।
1. क्रोड़फूंडिंग में पैसा देने के लिए आप लीगल रूप से से सक्षम होने चाहिए जो आप लोग है।
2. जो startup, project और कोई business जो 2 साल से कम को हो उसी में निवेश कर सकते है यह आप को बता दू की क्रिज़ेर वर्ल्ड कोई स्टार्टअप, प्रोजेक्ट या बिज़नेस नहिए है।
3. किसी भी crowdfunding प्लेटफार्म के लिए जरुरी है की वो 10 लोगो का मैनेजमेंट बनाये जो इस टाइप के इन्वेस्टमेन्ट का व्योरा रखे और समय समय पर इसकी जाँच करे। यहा Crizer World में ऐसा कोई management नहीं है।
तो हम ये जान गए की इस Crizer World को चलाने वाले लोगो के पास किसी भी तरह का कोई लीगल डाक्यूमेंट्स नहीं है जब तक चल रहा है बस चल रहा है कब भागेगी पता भी नहीं चलेगा।
Crizer World का अपना Crizer Digital Currency क्या है ?
क्रिज़ेर वर्ल्ड ने अपना एक डिजिटल करेंसी भी निकला है crizer Digital Currency के नाम से पर इसकी कोई इंटरनेशनल लेवल पहचान नहीं है और ना ही ये क्रिप्टोकोर्रेंसी के प्लेटफार्म पर मिलेगा। ये बस आप लोगो को बहकाने और अपने ऊपर विश्वास बनाने के लिए एक चाल हो सकती है। क्योकि आज कल Crypto Currency का जोड़ चल रहा है जिसका लाभ ये उठाने की कोशिस कर रही है।
Utility Wallet,Social Media Application, Crizer Digital Currency
कंपनी ने वादा किय है की वो यूटिलिटी वॉलेट जिस से इलेक्ट्रिसिटी बिल वाटर बिल मोबाइल रिचार्ज कर सकते है वो लेन वाली है , कंपनी का ये भी दावा है की वो सोशल मीडिया एप्लीकेशन भी लाएगी जैसी फेसबुक, hi5. पर में आप को बता दू ये एक मुंगेरी लाल के हसीन सपने से ज्यादा कुछ नहीं है क्यकि अभी इस टाइप का कुछ भी प्रोजेक्ट शुरू नहीं हुवा है। इस से पहले Addguru ने भी एहि पैंतरा मारा था और भाग गयी थी. Razoo International इसका latest उदाहरण है जो crizer world की तरह ही काम कर रही थी। और आज क्या किया इस कंपनी ने सब को पता है फिर भी अंधे हो कर किसी भी कंपनी पर विश्वास कर लेते है और पैसा लुटा देते है फिर रोते है।
सोशल प्लेटफॉर्म (Crizer world का ऑफिसियल सोशल प्रोफाइल)
हम जानते है की कोई भी बड़ी या अच्छी कम्पनी हो या लोग हो वो अपना एक सोशल स्टेटस मैन्टन करते है ताकि वो जुड़े रहे और अपनी बातो को उन तक पंहुचा सके पर ये कंपनी जो दावा करती ही संसार भर पर में काम कर रही है इसका कोई ऑफिसियल अकाउंट नहीं है ना facebook पर न Twitter पर न youtube पर न ही instagram पर। पर इसने अपने PDF में सब का जिक्र किया है। इसका मतलब हाथी के दांत खाने के कुछ ओर दिखने के कुछ ओर।
Crizer World और इसके मैनजमेंट से कैसे संपर्क करे?(How to Contact Crizer World ?)
मान लीजिये आप को क्रिज़ेर वर्ल्ड से सम्पर्क करना है किसी काम के लिए या कुछ पूछने के लिए तो आप कैसे करेंगे जी हाँ नहीं कर सकते क्योकि इसकी वेबसाइट पर आप को ना इनका फ़ोन नंबर मिलेगा और नहीं कोई एड्रेस मिलेगा। बस मिलेगा तो एक email एड्रेस से कोई जवाब नहीं मिलेगा क्योकि में इसे आजमा चूका हु। आप भी कोशिश कर के देख सकते हो और कमेंट में बताना की जवाब आया की नहीं आया।
आप से कुछ सवाल
कम्पनी के डिक्लेमेर के अनुसार Crizer World की किसी टाइप की कोई जिम्मेदारी नहीं है।
MyMLMLeaderGroup |