Social Cash Club Business Plan Review in Hindi. Fake or Real?
1. कंपनी की प्रोफाइल क्या है ? (Details of Social Cash Club Plan and Company)
प्लान को जानने से पहले हमेशा कंपनी के प्रोफाइल को जानना चाहिए जो हम बिना जाने ही जुड़ जाते है। Social Cash Club Network मैन कंपनी नहीं है इसकी मैन कंपनी का नाम SRMAK TECHNOLOGICAL SYSTEM PRIVATE LIMITED है जो Kanpur, UP में पंजीकृत है। ये कंपनी 19. 01. 2018 को को बनी और 2020 Social Cash Club Network plan को लॉन्च किया। ये कम्पनी दावा करती है की यह भारत की no. 1 CPA Network है।
भारत की कुछ बेस्ट CPA नेटवर्क का लिंक दे रहा हु आप चेक कर सकते है .
2. कंपनी का address
3. Social Cash Club Business Plan क्या है ?(7 महीने में करोड़पति की सच्चाई )
चलिए हम इसके business Plan को देखते है। इस कॉम्पनी में joining बिलकुल Free हैऔर जोइनिंगन करते ही Rs.100/- मिलता है इसलिए लोग ज़ादा से ज़ादा लोग जुड़ रहे है परन्तु इसके पीछे बहुत बड़ा खेल है जो आगे में बताऊंगा।
SSCN Plan |
कम्पनी का दावा है की 7 महीने में करोड़पति बन सकते है और इसका प्लान भी दिया है जैसा की ऊपर फोटो में दिया है।
प्लान के अनुसार इस प्लान में ज्वाइन होने के बाद महीने में आप को केवल 10 लोगो को ज्वाइन कराना है और आप को एक joining के Rs. 120/- यानि आप को मिलेगा Rs.1200/- इसी प्रकार जब आप के downline के 10 लोग अपने निचे 10 -10 लोगो को ज्वाइन कराते रहते है तो आपकी team 1 करोड़ की हो जाती है 7 महीने में और आप इनकम कर लेंगे 8 करोड़। पर ये सब डाटा और calculation खली कागजो में ही है हकीकत में 1 करोड़ की टीम बनना नामुमकिन है। ये सब आप को हौसला देने का हथकंडा है।
Rewards |
लोगो को और ज्यादा जोड़ने के लिए कम्पनी ने कुछ rewards भी रखे है जिन्हे पूरा करने पर अलग अलग gift और rewards है जैसे यदि कोई Level 3 पर पहुँचता है तो उसे Samsung का smartphone मिलेग़ा, Level 4 पर एक sports Bike मिलेगा, Level 5 पर एक car मिलेगा।
Rewards |
Level 6 पर BMW Car मिलेगा और level 7 को पूरा करने पर एक करोड़ तक का घर मिलेगा। लोग एहि देख रहे है की free में SCCN प्लान को ज्वाइन करके ये सब हासिल कर लेंगे पर कुछ शर्ते कंपनी ने लगा राखी है जो आप को कोई नहीं बताता जब जुड़ जाते है तब पता चलता है। ये भी बताऊंगा पोस्ट को read करते रहिये।
4. Task और Offer अलग अलग क्यों है ?
कम्पनी की ओर से सभी मेंबर को रोज़ 2 task मिलता है जिसमे आप को link पर क्लिक कर के website view करना होता है और 2 task का Rs. 2/- आपके wallet में मिल जाता है। अगर हिसाब लगये जाये तो आप को task करने से महीने में Rs. 60/- की इनकम होगी।
कंपनी ने इसके अलावा Offer का भी option दिया गया है जिसे करने पर Rs.100/- तक मिलता है पर ये ऑफर आप को रोज़ रोज़ नहीं मिलता है। ये महीने में 1 या 2 बार मिलता है। टाइम टाइम पर ऑफर आते रहते है जिसे खुद भी पूरा कर के विथड्रावल लगा सकते है जब Rs. 500/- हो जाये। परन्तु नई ऑफर के लिए आप को इंतजार करना पर सकता है।
यदि आपने एक बार ऑफर को पूरा कर दिया तो new offer नहीं मिलता है और कब मिलेगा इसका भी कोई time नहीं है। और ऑफर नहीं तो इनकम नहीं और जब तक Rs. 500/- वॉलेट में नहीं होगा तो आप withdrawal नहीं लगा पाएंगे। अब कहने को तो कंपनी ने टास्क के Rs. 60/- महीने के और एक offer के Rs. 100/- दे रही है। यदि मान लीजिये आप ने किसी को refer किया और उसके भी आप को Rs. 120/- मिलते है तब भी आप को 4 लोगो को और रेफेर करना होगा Rs. 500/- को निकलने के लिए। अगर लम्बे टाइम तक काम करने के लिए त्यार है तो आप इसमें काम कर सकते है।
5. ये MLM है की कुछ और ? (Social Cash Club Network is MLM ?)
आप में से 98% लोग Social Cash Club Network Business Plan को एक MLM Company समझ कर ज्वाइन कर रहे है पर असल में ये MLM नहीं है बस इस ने MLM का तरीका इस्तेमाल किया है लोगो को जोड़ने के लिए। अब आप सोच रहे होंगे की जब ये MLM नहीं है तो क्या है तो इसका जवाब है SCCN Plan एक affiliate program है। ये कंपनी किसी दूसरी बड़ी कम्पनी से काम ले कर उस काम को आप से करती है और थोड़ा सा इनकम आप के साथ बाट लेती है है। ये बात बुरी नहीं है पर minimum withdrawal की कंडीशन लगा देना मुझे अच्छा नहीं लगा। कम्पनी क्या क्या बोल रही है वो भी आप को बताऊंगा।
इस टाइम यदि आप देखोगे की आप को केवल एक ही ऑफर मिल रहा होगा जो Angel Broking Demat Account को ओपन करने के लिए है। में आप को बता दू कम्पनी को अपने एक मेंबर से जो Angel Broking में demat account ओपन करता है तो Rs.500/- से Rs. 700/- तक मिलता है जिसमे से आप को Rs. 100/- देती है जिसे आप तब तक नहीं निकल सकते है जब तक आप के वॉलेट में Rs.500/- न हो जाये और Rs. 500/- करने के लिए आप को कम से कम 5 लोगो को जोड़ना होगा यानि कम्पनी को Rs. 2500/- का प्रॉफिट होगा और आप को Rs . 500/- का तब जा कर आप अपना पैसा withdrawal कर पाएंगे और वो आप के अकाउंट में आ जाये इसकी भी कोई टाइम नहीं है क्योकि बहूत से लोगो की payment रुकी हुई है।
6. कम्पनी ने अपनी वेबसाइट पर क्या लिखा है और क्या करती है ?
अब आप सोच रहे होंगे की कंपनी ने ऐसा क्या लिखा या बोल रही है ? तो में आप को बताता हु की क्या प्रचार कर रही है यदी आप कंपनी की website को देखेंगे तो सबसे पहले उसके About Us के ऊपर क्लिक कीजिए जैसा की निचे फोटो में दिया है।
SCCN |
जब आप उस पर क्लिक करेंगे तो देखेंगे की कंपनी ने अपने बारे में क्या क्या लिखा और क्या क्या करती है उस से कोई मेल नहीं खाता यानि हाथी के दांत खाने के कुछ और , और खाने और। शायद ये सभी काम कम्पनी धीरे धीरे आने वाले समय पर ले कर आये। मै एक एक कर के बताता हु इसकी हकीकत जो ये Social Cash Club Network ने लिखा है।
1. Social Cash Club Network CPA और CPS Network :
ये कम्पनी अपने आप को CPA Network के छेत्र में no. one होने का दवा कर रही है जो काम ये करती ही नहीं है यानि जो काम ये करती नहीं है उसी काम में no. 1 होने का दवा भी कर रही है। CPA का full form होता है Cost Per Action मतलब इस तरह के काम में वीडियो देखना, कुछ सामान खरीदना और किसी कम्पनी के फॉर्म को भरने का काम करना होता है। इस तरह के काम को करने से कमीशन मिलती है। CPS का मतलब होता है Cost per Sell यानि किसी कम्पनी ने अपने सामान का Ads आपकी वेबसाइट पर दिया हो और किसी ने उस सामान को खरीद लिया है तो उसकी पेमेंट होती है जिसे CPS बोला जाता है।
इस तरह का काम ये कंपनी पूरी तरह नहीं करती है वो अपने OFFER और TASK को cpa network बता रही है।
2. Advertiser और Publisher के बारे में झूट :
कम्पनी का दवा है की इसके साथ 40000 publisher और 20 से ज़ादा पूरी दुनिया से brand advertiser जुड़े हुए है।
जब की इसके वेबसाइट में advertiser और publisher को जुड़ने के लिए कोई ऑप्शन है ही नहीं।
Advertiser वो बड़ी बड़ी कम्पनिया होती है जो अपने प्रोडक्ट का ads website में देती है और publisher वो लोग होते है जो कम्पनी के सामान के बारे में यही बात लिख कर अपने website पर डालते है और ये दोनी ही चीज़े इस website पर नहीं है पर इस कम्पनी ने लोगो को दिखाने के लिए लिख जरूर दिया है।
3. Website Monetization के बारे में :
Social Cash Club Network ने दवा किया है की हम अपनी वेबसाइट के लिंक को affiliate link में बदल सकते है पर ये service इस कम्पनी में अभी है ही नहीं, हो सकता है की बाद में लाये पर लिख इसने पहले ही दिया है।
4. कुछ अन्य बाते
1. ये टाइम पर payout नहीं दे रही है और कई लोगो की पेआउट होल्ड पर है। हो सकता हो इसके पीछे कोई और कारण हो। आप जरूर बताये।
2. ये E -commerce के फिल्ड में कोई काम नहीं करती।
3. इसका दवा की पुरे संसार में 10,000 Social Cash Club Network की ब्रांच खोलना है यदि इस बात की तुलना हम Vcommission, Click Bnak, जो इसी टाइप का काम करती है और इनका नाम देश और विदेश में जानामाना है , इतने ब्रांच इनके भी नहीं है। क्योकि इस तरह सारा काम ऑनलाइन होते है तो इतनी ब्रांच की जरूरत नहीं होती।
4. इसके कोई भी ऐसे manager नहीं है जो हर मेंबर के लिए काम करते हो जैसा की वेबसाइट में बताया है। हो सकता की एक ही मैनेजर सब हैंडल करता हो।
5. Company लीगल है की नहीं ?
अब बात आती है की कंपनी legal है की नहीं तो में बता तू कम्पनी ने सभी जरुरी सरकारी दस्तावेज़ भारत सरकार से ले लिए है ताकि वो इस तरह का काम कर सके। यदि डाक्यूमेंट्स को देखे तो ये कम्पनी लीगल है।
पर में आप को ये चीज़ बता दू की केवल किसी कम्पनी के पास सरकारी दस्तावेज होने से ये guarantee नहीं मिलती की कम्पनी जीवन भर चलती रहेगी या वो scam या fraud नहीं करेगी। आपने ऐसे बहुत से कम्पनी को देखा होगा और काम भी किया होगा जिसके पास लीगल डाक्यूमेंट्स थे पर वो पैसे लेकर भाग गयी या फिर काम को किसी बहाने से बंद कर दिया जिस से लोगो का पैसा डूब गया।
6. कंपनी के भागने या बंद होने के कितने चांस है ?
अब बात करते है की इन सभी बातो से क्या लगता है की कम्पनी के भागने और बंद होने के कितने चांस है। यदि सभी पहलुओ पर ईमानदारी से गौर कीजिये और कमेंट में लिख कर बताये। मेरे ख्याल से इसके बंद होने के काम चांस है। क्यकि ये तभी तक काम कर सकती है जब तक इसे दूसरी कम्पनी अपना काम देती रहे। दूसरी बड़ी कम्पनिया अपने प्रमोशन के लिए काम देती रहती है तो ये लम्बा चलेगा बस ये कम्पनी अपने सर्विस को और साथ में पेआउट को टाइम पर अपडेट करती रहे। वो अलग बात है की कम्पनी के मालिक या मैनेजमेंट किसी कारणवश ये प्रोजेक्ट रोक दे यदि मैनजमेंट चाहे तो लम्बा चला सकता है। हम सोच सकते है की कम्पनी लम्बा चलेगी क्योकि इस प्रोग्राम से कम्पनी को अच्छा प्रॉफिट भी हो रहा है।