-->

1/05/2023

Tata Luck Business Plan I Tata Luck Big Scam I Tata Luck MLM Plan

Tata Luck Business Plan in Hindi 



हैल्लो दोस्तों आप सभी का फिर से स्वागत है MY MLM LEADER BLOG पर जहाँ आप को mlm business के रिव्यु के साथ आप को ऑनलाइन अर्निंग करने के टिप्स भी मिलते रहते है।  आज बात करेंगे TATA LUCK BUISNESS PLAN की।   क्या ये Tata Luck pvt. Ltd. scam है ? क्या टाटा लक का रतन टाटा से कुछ लेना देना है ? Tata Luck mlm plan कही फेक तो नहीं है।  आज इस पोस्ट में Tata Luck Business Plan के साथ साथ इसका पूरा रिव्यु भी करूँगा ताकि आप ज्वाइन करने से पहले ठीक से साझ जाओ।   तो चलिए शुरू करते है आज का पोस्ट जो Tata Luck Plan के बारे में है। 


Tata Luck Business Plan
Tata Luck Business Plan 



Table of Contents 


1. Tata Luck Business Plan 

2. Tata Luck pvt. Ltd. की पूरी डिटेल्स 

3. क्या Tata Luck रतन टाटा की कम्पनी है ?

4. Tata Luck Business Scam Videos

5. क्या Tata Luck Business Plan scam है ? 




1. Tata Luck Business Plan 



मार्किट में का  आज कल एक न्या प्लान ट्रेंड कर रहा है जिसे Ratan Tata जी के साथ जोड़ के बताया जा रहा है।  क्या रतन टाटा या किसी भी टाटा कम्पनी के साथ इसका कोई रिस्ता है की नहीं सभी की बारे में  आप को निचे बताऊंगा।  उस से पहले Tata Luck Business Plan को पूरा समझ लेते है।  


Tata Luck mlm plan बहुत ही छोटा से है जो किसी को भी आराम से समझ आ जाएगा और वो दूसरे को समझा भी देगा। 



Registration in Tata Luck 



यदि आप Tata Luck plan को ज्वाइन करना चाहते है तो में आप को बता दू इस प्लेटफार्म पर रजिस्ट्रेशन फ्री है।  रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप को अपनी ID को topup और re-topup करना पड़ता है।  



Joining Package  और Tata Luck ROI Income



कम्पनी ने इस प्लान में टोटल 8 पैकेज रखे जो आप अपने अनुसार ले सकते है।  सभी पैकेज कौन - कौन से और किस पैकेज में कितनी इनकम होगी सभी की डिटेल निचे  बता रहा हु। 



Joining Packages

Income

Days

Rs. 3000/-

Rs. 45/- per day

150 Days

Rs. 12,000/-

Rs. 192/- per day

150 Days

Rs. 30,000/-

Rs. 510/- per day

150 Days

Rs. 75,000/-

Rs. 1,350/- per day

150 Days

Rs. 1.5 Lac

Rs. 2,875/- per day

150 Days

Rs. 3 Lac

Rs. 6,000/- Per day

150 Days

Rs. 7 Lac

Rs. 15,750/- per day

150 Days

Rs. 15 Lac

Rs. 37,500/- per day

150 Days



जैसा की आप देख सकते है  आप के जोइनिंग पैकेज के अनुसार कितना पैसा कमा सकते है।  ये आप का Tata Luck ROI Income भी है। 



Rental Income 


इस प्लान में आप को रेंट भी मिलता है। जो आप के रैंक के अनुसार मिलेगी।  कौन से रैंक में कितनी इनकम मिलेगी और रैंक को लेने के लिए क्या करना होगा सभी बातो को निचे बता रहा हु। 


पहला रैंक :  

इस रैंक के लिए आप को 3 लोगो को डायरेक्ट रेफेर करना पड़ता है।  इसके बाद आप को हफ्ते में Rs. 500/- रेंट आता है। 


दूसरा रैंक : 


इस रैंक के लिए आप को 15लोगो को डायरेक्ट रेफेर करना पड़ता है।  इसके बाद आप को हफ्ते में Rs. 2000/- रेंट आता है। 



तीसरा रैंक :


इस रैंक के लिए आप को 50 लोगो को डायरेक्ट रेफेर करना पड़ता है।  इसके बाद आप को हफ्ते में Rs. 5000/- रेंट आता है। 



चौथा रैंक :


इस रैंक के लिए आप को 150 लोगो को डायरेक्ट रेफेर करना पड़ता है।  इसके बाद आप को हफ्ते में Rs. 12,500/- रेंट आता है। 


पांचवा रैंक : 


इस रैंक के लिए आप को 500 लोगो को डायरेक्ट रेफेर करना पड़ता है।  इसके बाद आप को हफ्ते में Rs. 30,000/- रेंट आता है। 



Direct Income : 


इस प्लान में आप किसी को रेफेर करते है तो आप को उधर से 5% इनकम होती है। और जब आप की इनकम 100% हो जाये तो आप विथड्रावल ले सकते हो। 


Binary Income :  


यहाँ Tata Luck business Plan में आप को बाइनरी इनकम भी मिलते है जो आप के मैचिंग का 10% है और इसका रेश्यो 1 :1  जो काफी अच्छा है। 


कम्पनी इन इन्सोमेस में कैपिंग भी लगा रखी है , आप 35000/- ही डेली इनकम ले सकते है।   जो बहुत ही अच्छी बात है कम्पनी के नजरिये से। 


ये तो रही Tata Luck plan (Tata Luck Pvt. Ltd.) की पूरी जानकारी आप हम जान लेते है की आखिर ये कम्पनी है क्या ? 



ये भी पढ़े 





2. Tata Luck pvt. Ltd. की पूरी डिटेल्स  



Tata Luck Pvt. Ltd. कोई कम्पनी नहीं है जैसा की आप को पीडीएफ में बताया जा रहा है।  ये Tata Luck भी एक प्रकार का MLM या Networking Marketing का प्लेफॉर्म है।  जहाँ आप को नेटवर्किंग के माध्यम से इनकम करने का मौका मिलता है। 


यदि आप के mlm leader है या networker है तो आप इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर के आप एक अच्छा इनकम कर सकते है।  परन्तु इस तरह के सभी प्रकार के mlm business plan में रिस्क होता है।    परन्तु आप को ये बात याद रखने की जरूरत है की बिना रिस्क के कुछ भी नहीं मिलता। 


इसलिए आप इसे एक कम्पनी समझकर ज्वाइन ना करे इसे एक नेटवर्किंग प्लेटफार्म समझकर ज्वाइन करे। 




3. क्या Tata Luck रतन टाटा की कम्पनी है ?



यदि आप टाटा लक पीडीऍफ़ प्लान को देखेंगे तो आप को श्री रतन टाटा जी की फोटो दिख जाएगी जो दो लोगो के साथ खड़े है।  और ऐसा बताया जा रहा है की इसमें इनका कोई रोल है।  परन्तु जब मैंने इसमें रिसर्च किया तो पता लगा की इस पीडीऍफ़ में दिये गए सभी जानकारी झूटी है और फोटो भी किसी और का लगा के  इनको Tata Luck Pvt. Ltd  का CMD , MD बताया जा रहा है।  

इन सभी की डिटेल्स  भी निचे बता रहा हु।  तो में आप को बता दू ये Tata Luck रतन टाटा की कम्पनी नहीं है। 



4. Tata Luck Business Scam Videos


Tata Luck Business Plan | Tata Group Ki Company? Tata Luck MLM Plan | Tata Luck Pvt. Ltd. |Tata Luck






4. क्या Tata Luck Business Plan scam है ? 



अब सब से महत्वपूर्ण बात की क्या Tata Luck Business Plam Scam है ? तो साफ साफ जवाब है हाँ।  ये कम्पनी टाटा के नाम पर सभी इन्वेस्टरों और mlm leaders को बेवकुफ बना रही जो एक स्कैम ही है।   मैं निचे एक एक कर के  सभी की डिटेल्स बता देता हु ताकि आप ना फसे और  दूसरे को भी बचाये। 





1. इन्होने अपने पीडीऍफ़ में Mr. Amur S Lakshminarayanan को टाटा लक का CEO & Chief Financial Officer बताया है परन्तु ये  Tata Communications Managing Director & CEO है।  आप चाहे तो इनका linkedin profile क्लिक कर के देख सकते है। 


2.  सबसे बड़ा झूट ये है की Tata Luck वालो ने Mr. Rahul Bajaj को MD & Engagement Manager बताया है।  इनकी फोटो भी आप निचे देख सकते है। इस फोटो में इनको श्री टाटा रतन के साथ दिखया गया है।  इसकी पोल भी खोलता हु में। 


Rahul Bajaj  tata luck
Fake name : Rahul Bajaj 



इस फोटो में श्री रतन टाटा जी के साथ जो आप को दो कपल दिख रहे है उन में से किसी का भी नामा राहुल बजाज है।  इनका असली नाम Mr. Chetan और Ms. Aditi Walunj है और इनका tata luck से कोई लेना देना है है ये Repos Energy के फाउंडर है।  इसी के प्रोगाम में टाटा रतन से मुलकात हुई थी और उसी प्रोग्राम की फोटो ये tata luck वाले इस्तेमाल अपने tata luck business plan को प्रोमोट करने के लिए कर रहे है। 


3. इन्होने अपने पीडीऍफ़ में इतनी बड़ी बड़ी बात बोली है और बड़े बड़े लोगो का फोटो भी डाला है परन्तु अपना एक भी लीगल डाक्यूमेंट्स नहीं  डाला है जो स्कैम की तरफ इशारा कर रही है। 


4. इनका जो mlm का तरीका है वो ROI और पिरामिड वाला है जो इंडिया में कानूनी नहीं है क्योकि इनका कोई प्रोडक्ट नहीं है। 





कोई और जानकारी आप को मिलती है तो हमें जरूर बताये उसे भी यहाँ डाल देंगे। अपडेट रहने के लिए और नए नए प्लान की जानकारी के लिए आप हमरा यूट्यूब चैनल जरुर सब्सक्राइब कर ले। 

NEXT ARTICLE Next Post
PREVIOUS ARTICLE Previous Post
NEXT ARTICLE Next Post
PREVIOUS ARTICLE Previous Post
 

Delivered by FeedBurner