-->

12/06/2021

Ecart All India Plan Review In Hindi II Ecart All India Big Scam (ECARTALLINDIA PLAN)

 हैल्लो दोस्तों।


आप का में फिर से स्वागत करता हु इस MY MLM LEADER ब्लॉग पर जो इंडिया में नंबर एक पर है आप को MLM Business और इसके MLM Business scam के बारे में बताने के लिए और आप को यहाँ ऑनलाइन इनकम करने के टिप्स भी मिलता है। 

Ecart All India Plan Review In Hind
Ecart All India Plan Review In Hind


आज रिव्यु करने वाला हु एक ऐसे MLM Plan का जो अपने आप को प्रोडक्ट बेस कंपनी बता रही है।  में बात करने वाला हु Ecart All India Plan (ECARTALLINDIA PALN) 

यदि आप एक अच्छे प्रोडक्ट बेस कम्पनी में ज्वाइन करना चाहते है और आप Ecart में जुड़ने की सोच रहे है तो आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े और समझे और अपने पैसे को बचा ले। आज आप के सामने Ecart All India Plan (ECARTALLINDIA PALN) के  फैक्ट्स आप के सामने रखने वाला हु जो कम्पनी या इसको प्रमोट करने वाले आप को नहीं बताते।  


Ecart All India Plan Review In Hindi II  Ecar All India Big Scam





Table of Contents 



1. Ecart All India क्या है ?  

2. Ecart All India के MD/CMD कौन है ?

3.  Ecart All India MLM Plan क्या है ?

4. Ecart All India के legal Documents 

5. Ecart Scam है की नहीं ?

6. कंपनी भागेगी की नहीं ? 




1. Ecart All India क्या है ?  



सब से पहले जान लेते है की ये Ecart All India है क्या ? तो में आप को बता दू ये ECART INSPIRING INDIA PRIVATE LIMITED का एक पार्ट या अंग है। और ECART INSPIRING INDIA PRIVATE LIMITED Cash Bank का पार्ट है जो की सेल्स एंड मार्केटिंग में डील करता है। 

कम्पनी की माने तो Ecart  एक Product Bassed Multi Level Marketing कम्पनी है जंहा आप प्रोडक्ट ले कर इस्तेमाल कर सकते है और पसंद आने पर किसी और को भी इस्तेमाल करने को बोल सकते है यदि वो भी प्रोडक्ट खरीद कर इस्तेमाल करते है तो आप को  उससे इनकम या कमीशन मिलेगी। 


कम्पनी सोलर एनर्जी सिस्टम,  इलेक्ट्रिकल गुड्स, होम आइटम्स, और फैशन सम्बंधित चीज़ो में डील करता है। जिसे हम इ-कॉमर्स भी बोल सकते है। 




2. Ecart All India के MD/CMD कौन है ?



कंपनी ने अपना रजिस्ट्रेशन 27/10/2021  में Ministry of Corporate में कराया है और इनका रजिस्टर्ड पता 4-100/68/7 PASUMAMALA HAYATHNAGAR Rangareddi TG 501505 IN है। 

कम्पनी के मालिक या जो इसे चला रहे है उनके नाम है 1. KOTRANGI NANDU 2. BHEEM RAO KOTRANGI




3.  Ecart All India MLM Plan क्या है ?



अब बात कर लेते है की Ecart All India MLM Plan क्या है ?  में हमेशा बोलता हु की यदि किसी कम्पनी के MLM Plan को जानना हो की  वो कितना मजबूत है तो इसके प्लान को ध्यान से देखना और समझना चाहिए।  क्योकि इसकी कैलकुलेशन से प्लान का पता चल जाता है की ये लॉन्ग टर्म चलेगा की बंद हो जायेगा। 

तो चलिए इसके प्लान को भी जल्दी से जान लेते है। यहाँ आप को ECART  में 5 टाइप के इनकम है जो कम्पनी देने का वादा कर रही है। 


Joining Fees :


यदि आप इस ecart कंपनी से जुड़ना चाहते है तो आप को Rs. 199/- की फीस देनी होगी और आप की एक ID कंपनी में बन जाएगी जहा आप अपने काम से हुई इनकम को देख सकते है और निकल भी सकते है।   

आप को Rs. 199/- के बदले आप को कम्पनी की और से 199  शॉपिंग पॉइंट्स मिल जाते है जिसका इस्तेमाल आप शॉपिंग के समय कर सकते है। 

या बहुत ही काम फीस है जहा आप आराम से रिस्क ले कर काम कर सकते है और यदि आप नेटवर्क बनाने में कामयाब होते है तो आप एक अच्छी इनकम भी ले सकते है। 


Type of Income 


1. SPONSER INCOME :


स्पोंसर इनकम या डायरेक्ट रेफरल इनकम तब मिलती है जब कोई आप के रेफ्रेंस से कम्पनी में Rs. 199/- दे कर जुड़ता है।  यदि ऐसा होता है तो आप को हर रेफेरल से Rs. 20/-  मिलते है। 

आप जितना चाहे आप डायरेक्ट स्पोंसर कर सकते है और आप को हर बार Rs. 20/- मिलेंगे। 



 2. Auto Fill Income :



इसके अलावा कंपनी का दूसरा इनकम है Auto Fill Income इसमें कम्पनी ने 5 कैटेगरी  राखी है जो निचे आप को डिटेल्स में बता रहा हु।  


1. Trainee 
2. Trainer 
3. Team Leader 
4. Supervisor 
5. Manager 
    


  • Trainee 

ये auto fill की पहली कैटेगरी है जो की 4 लेवल का है जो 4*4 के मैट्रिक्स में काम करता है। जब आप के पहले लेवल पर 4 लोग आते है तो आप को हर एक से Rs. 20/- मिलेंगे यानि टोटल आप को Rs. 80/-  मिलते है।  

ठीक इसी प्रकार दूसरे लेवल में 16 लोग आते है और हर एक से आप को Rs. 20/- मिलेंगे और टोटल आप को Rs. 320/-   मिलेंगे 

इसी प्रकर आप को 4 लेवल तक इनकम मिलती है ऑटो फइलल में।  जैसा की आप निचे फोटो में देख सकते है। 



Auto Fill Income (Trainee)
Auto Fill Income (Trainee)


आप TRAINEE में 4 लेवल तक टोटल Rs. 6800/- की इनकम कर सकते है और आप को अगले कैटेगरी में जाने के लिए आप को Rs. 1000/- से अपग्रेड करना होगा और जैसे ही आप उपग्रड कराते है आप अगले लेवल में चले जाते है।   जिसका नाम TRAINER है।   



  • Trainer 

जब आप अपग्रेड करा लेते है तो आप Trainer बन जाते है और यहाँ भी 4 लेवल है।  जब यहाँ पहले लेवल पर 4 लोग आते है तो आप को हर एक से Rs. 200/- मिलेंगे और टोटल इनकम होगी Rs. 800/-

ठीक इसी प्रकार दूसरे लेवल में 16 लोग आते है तो सब से Rs. 200/- मिलेंगे और टोटल इनकम होगी Rs. 3200/-

इसी प्रकर से 4 लेवल तक आप को टोटल इनकम मिलेगी  Rs. 68,000/- और आपको Rs. 10000/- से अगले  लेवल के लिए अपग्रेड करना होता है और आप Team  Leader  बन जाते है।  आप निचे फोटो में देख सकते है। 


Auto Fill Income (Trainer)
Auto Fill Income (Trainer)





  • Team Leader


Team Leader में भी 4 लेवल है यदि आप के पहले लेवल पर 4 लोग आते है तो आप को हर एक से Rs. 2000/- मिलते है और टोटल इनकम होती है Rs. 8000/-

थिक इसी प्रकार दूसरे लेवल पर 16 लोग आते है तो आप को हर एक से Rs. 2000/- मिलते है और टोटल इनकम होती है  Rs. 32000/- 



Auto Fill Income(Team Leader)
Auto Fill Income(Team Leader)


जब आप के  4 लेवल पुरे हो जाते है तो आप को टोटल इनकम मिलते है Rs. 6,80,000/- और आप को Rs. 1,00000/- दे कर अगले लेवल तक अपग्रेड करना होता है और अपग्रेड कराते ही आप SUPERVISOR बन जाते है।    




  • Supervisor

Team Leader के बाद अपग्रेड होने के बाद आप SuperVisor बन जाते है और यहाँ भी आप को ecart All India Plan की और से 4 लेवल तक कमाने का मौका मिलता है। 

जब आप के पहले लेवल पर 4 लोग आ जाते है तो आप को हर लोग से Rs. 20,000/-  मिलेंगे और टोटल इनकम होगी Rs. 80,000/- 


Auto Fill Income(Supervisor)
Auto Fill Income(Supervisor)


इसी प्रकार 4 लेवल तक आप को टोटल इनकम मिलती Rs. 68,00000/- जिसमे से आप को  Rs. 10 लाख दे कर अगले लेवल के लिए ID को अपग्रेड करना होता है और आप MANAGER बन जाते है। 




  • Manager

Ecart Plan में Manager सब से अंतिम स्टेज है ऑटो फील इनकम का इसमें भी 4 लेवल है और पहले लेवल पर जब 4 लोग आते है तो आप को चारो से Rs. 2,00000/- मिलेंगे और टोटल इनकम होगी Rs. 8,00000/-

इसी प्रकार से चार लेवल तक आप को टोटल Rs. 6,80,00000/-  मिलते है और इसमें से आप को Rs. 10,00000/- से अपग्रेड कराना होता है अगले इनकम को लेने  के लिए।  


Auto Fill Income(Manager)
Auto Fill Income(Manager)




3. Leadership Income (Royalty)



कम्पनी ने अच्छे नेटवर्करों के लिए एक रॉयलिटी इनकम भी राखी हुयी है जो तेजी से नेटवर्क बना सकते है उनके लिए ये income बहुत मजेदार है। 

आप को Leadership Income (Royalty) लेने के लिए आप को Ecart All India Plan की एक शर्त पूरी करनी होती है। 

यानी यदि आप अपने ज्वाइन होने के 2 दिन के भीतर 10 लोगो को स्पोंसर कर दिया तो आप को Rs. 500/-  Leadership Income (Royalty) मिलना शुरू हो जाता है। 





4. Promotion Income 



यदि आप youtube पर Ecart All India Plan Review In Hindi  (ECARTALLINDIA PLAN) का प्रमोशन करते है तो कम्पनी आप को वीडियो पर आने वाले व्यू के आधार पर इनकम मिलेगी।  आप निचे फोटो में देख सकते है। 

Ecart Promotion Income
Ecart Promotion Income 



5. अन्य इनकम 


इसके अलावा और भी छोटे मोठे इनकम है जैसे यदि आप 100 लोगो को ऑनलाइन मीटिंग और 50 लोग को ऑफलाइन मीटिंग में हर मंथ ले कर आते है तो आप को मंथली Rs. 5000/- से Rs.30,000/- सैलरी  मिलती है। 


यदि आप ecart के शॉपिंग पोर्टल से कोई प्रोडक्ट  लेते है तो आप को 25% (PV) मिलता है। 

Shopping Level इनकम भी आप को 4 लेवल तक मिलती है जो 5%  है।  ये इनकम आप के निचे के लोगो द्वारा खरीदारी से मिलेगा। 


आप को यहाँ रिचार्ज इनकम भी मिलता है जो 1%  है हर रिचार्ज पर जैसे मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज आदि।  


   




4. Ecart All India के legal Documents 



आमतौर पर लोगो के सवाल होते है की इस कंपनी के पास लीगल डाक्यूमेंट्स है की नहीं तो में आप को बता दू जिस तरह का इनका काम है उसके मुताबिक लीगल डाक्यूमेंट्स पुरे नहीं है।

हो सकता है इन्होने अप्लाई किया हो , पर PDF में जो डाक्यूमेंट्स दिए है वो PAN CARD, TAN  और MCA का सर्टिफिकेट है।      


तो हम बोल सकते है इन्होने बेसिक लीगल डाक्यूमेंट्स ले रखा है। 




5. Ecart Scam है की नहीं ?



अब जब हमें इसके बारे में जान लिया और इसके MLM  Business Plan को देख लिया तो अब बात आती है की ये कम्पनी सही है की फ़र्ज़ी। 

में आप को कुछ पॉइंट्स और फैक्ट्स रख रहा हु इस कम्पनी के बारे में जिससे ये कन्फर्म हो जायेगा की ये  ecart All India MLM Plan स्कैम है की नहीं।'


1. GST नहीं है :




कम्पनी मुख्य रूप से इ-कॉमर्स का काम कर रह है इसके लिए GST का होना बहुत ही जरुरी है परन्तु इस कम्पनी के पास GST नहीं है।  और ना ही इसके बारे में इन्होने अपने वेबसाइट ये पीडीएफ प्लान में कुछ बतया है। 

यदि इसके पास GST नहीं है तो GST नहीं ले सकती और इस स्थिति में इसका काम इल लीगल (illegal) हो जाता है।  सब से बड़ी तो ये कमी है की है इसको अभी GST ले लेना चाहिए। 




2. Ecart All India के पास अपने कोई भी प्रोडक्टस नहीं है : 



आप को ये जानकर आश्चर्य होगा की इसका पास आप एक भी प्रोडक्ट नहीं है।  जी हाँ जो भी प्रोडक्ट आप इसके वेबसाइट पर आप देख रहे है ये सभी प्रोडक्ट कही और से कॉपी कर के इन्होने अपने वेबसाइट में डाल दिया है और जहाँ से इन्होने ये सभी प्रोडक्ट कॉपी किये है उसे वेबसाइट का नाम MEESHO. 


जैसा की आप को पता होगा की Meesho एक रेसेल्लिंग मोबाइल एप्लीकेशन है।  यदि आप को नहीं पता और आप  जानना चाहते की रीसेल्लिंग क्या होती है और रीसेल्लिंग से पैसे कैसे कमा सकते है बिना इन्वेस्टमेंट के तो आप क्लिक कर के पढ़ सकते है। 

यदि आप को इसकी सच्चाई जाननी है की में सही बोल रहा हु की गलत तो आप इसके प्रोडक्ट में दिए गए नंबर को आप MEESHO में वो नंबर डालिये  आप को सच्चाई का पता चल जायेगा 





3. Ecart All India रिसेल्लिंग का काम कर रही है :



जैसा की मैने आप को बताया की Ecart के पास अपना कोई प्रोडक्ट नहीं है ये किसी और का प्रोडक्ट ले कर अपने वेबसाइट पर डाल रही है।  यानी ये एक प्रकार से रिसेल्लिंग का काम कर रही है Multi Level Marketing और प्रोडक्ट्स के नाम पर।  ये एक प्रकार का affililate Marketing है। 

आप सोचिये जिसका अपना कोई प्रोडक्ट ना हो रिसेल्लिंग का काम कर रही हो अपना प्रोडक्ट बता कर तो ऐसी कंपनी कितनी देर या कितने टाइम तक चलेगी। 




4. Ecart All India में प्रोडक्ट्स प्राइस डबल से ज्यादा है : 




कंपनी ने जो प्राइस अपने वेबसाइट पर रखा हुआ है वो लगभग असली प्राइस से डबल है।  उदाहरण के लिए आप निचे देख सकते है। 


Meesho Price 


Meesho Price 




Ecart All India Price 

Ecart All India Price

Ecart All India Price 


जैसा की ऊपर देख सकते है की दोनों में प्राइस में कितना अंतर है और आपको कैसे पागल बनाया जा रहा है। 







6. कंपनी भागेगी की नहीं 



अब बात करते है की कम्पनी भागेगी की नहीं तो में आप को बता दू की ये तो कम्पनी के ऊपर है की वो कम्पनी बंद करना है की चलाना  है।  जब तक कम्पनी की अच्छा प्रॉफिट होगा तब तक ये प्लान चलेगा यदि काम आना बंद हुवा तो ये पक्का बंद हो जायेगा। 


कम्पनी का विज़न लुम्बा नहीं है क्योकि कंपनी का मकसद केवल पैसे कामाना है क्योकि इसने अभी तक अपना कोई प्रोडक्ट नहीं निकला है।  दूसरे के प्रोडक्ट को अपने वेबसाइट में डालकर उसका प्राइस ज्यादा कर दिया है ताकि कम्पनी को प्रॉफिट हो और उसी में से आप को कुछ प्रॉफिट या पेआउट दे देगी। 



रिसेल्लिंग का काम आप खुद भी कर सकते है वो भी किसी इन्वेस्टमेंट के इसके लिए आप निचे दिए गए पोस्ट को पढ़ सकते है।  



ये भी पढ़े 




NEXT ARTICLE Next Post
PREVIOUS ARTICLE Previous Post
NEXT ARTICLE Next Post
PREVIOUS ARTICLE Previous Post
 

Delivered by FeedBurner