हैल्लो दोस्तों आप का फिर से स्वागत है MY MLM LEADER पर जहाँ आप को नए नए MLM Business Plan की जानकरी मिलती रहती है।
Eventive Enterprises Full Business Plan II Eventive Enterprises kya hai?
आज में बात करने वाला हु Eventive Enterprises full Business Plan की। आज में आप को बताऊंगा की आप Eventive Enterprises से कैसे इनकम कर सकते है। तो चलिए आज का पोस्ट शुरू करते है।
 |
Eventive Enterprises Full Business Plan II Eventive Enterprises kya hai? |
TABLE OF CONTENT
1. Eventive Enterprises Profile (Eventive Enterprises kya hai?)
2. Eventive Enterprises Legal Documents
3. Eventive Enterprises Joining Package
4. Eventive Enterprises Full Business Plan
5. Joining Link
6. Eventive Enterprises Scam or Fake ?
7. Eventive Enterprises PDF Plan Download.
ये भी पढ़े
5billion sales new business plan Hindi
Success Family full business Plan II INR Thunder Business Plan
1. Eventive Enterprises Profile
यदि कम्पनी की माने तो Eventive Enterprises एक इवेंट प्लैनिंग करने वाली कम्पनी है जो बड़े बड़े कॉर्पोरेट इवेंट कराती है , सेमिनार और फंक्शन कराती है। इसके अलावा ये कम्पनी सोशल मीडिया मैनेजमेंट , कंटेट राइटिंग की सुविधा भी प्रदान करती है।
2. Eventive Enterprises Legal Documents
चलिए में आप को Eventive Enterprises Legal Documents की जानकारी दे देते है। कम्पनी के पास ऊपर बताये गए कामो को करने के लिए जो डाक्यूमेंट्स चाहिए वो सभी ले लिए गए है निचे आप इनके फोटो देख सकते है।
 |
Eventive Enterprises GST Certificate |
 |
Eventive Enterprises PAN Card |
3. Eventive Enterprises Joining Package
आप को ये जानकार ख़ुशी और हैरानी दोनों होगी की इस Eventive Enterprises Plan में कम्पनी ने किसी भी प्रकार जा कोई जोइनिंग अमाउंट नहीं रखा है।
यानी आप की मर्ज़ी है की आप कितने के पैकेज लेना चाहते है। कम्पनी ने इन्वेस्टरों पर छोड़ दिया है की वो अपने सहूलियत के अनुसार किसी भी अमाउंट से ये Eventive Enterprises Business Plan शुरू कर सकते है।
आप इस प्लान में कम से कम Rs. 1/- से शुरवात कर सकते है और ज्यादा से ज्यादा आप की मर्ज़ी रहेगी। क्योकि आप की इनकम आप के द्वारा ली गयी पैकेज या इन्वेस्ट किये गए अमाउंट के अनुसार ही होगा।
निचे में आप को eventive business plan की डिटेल्स दे रहा हु धयान से पढ़े और देखे।
4. Eventive Enterprises Full Business Plan
Eventive Enterprises Full Business Plan बहुत ही सिम्पल और आसानी से समझ में आने वाला प्लान है और Eventive में कोई टेक्निकल चीज़े नहीं है जोइनिंग करने को ले कर या किसी को जोइनिंग करने को ले कर। चलिए पूरी डिटेल देख लेते है की जोइनिंग के बाद आप कितने प्रकार से इनकम कर पाएंगे।
Eventive Enterprises Full Business Plan में सब से पहली इनकम है आप की Daily ROI Income . जी हाँ आप अपनी मर्ज़ी से जितने पैसे भी इन्वेस्ट करेंगे आप को उस पर कम्पनी की और से daily 1% ROI मिलेगा।
अब बात कर लेते है direct income की जब आप इस प्लान से जुड़ जाते है और उसके बाद आप किसी और को भी इस प्लॉन में ले कर आते है तो आप को 7% मिलता है। यानी जितने का भी पैकेज आप का डाउनलाइन लेगा आप को उसका 7% मिलेगा।
यानी जितना ज्यादा डायरेक्ट उतना ज्यादा इनकम।
यहाँ सब से अच्छी बात ये है की आप को binary Income भी मिलती है जो बहुत ही जबरदस्त है। मैं बताता हु कैसे ? जब आप किसी को रेफर करते है आप को 7% डायरेक्ट इनकम तो मिलता ही है इसके अलावा जब आप के निचे दो लोग आते है तो आप को उधर से भी 5% मैचिंग इनकम भी मिलती है।
यानी आप किसी एक क रेफेर कर के आप डायरेक्ट इनकम और बाइनरी इनकम दोनों ले सकते है।
5. Joining Link
यदि आप इस बेहतरीन Eventive Enterprises Full Business Plan के साथ जुड़ना चाहते है तो आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के जुड़ सकते है और आज से ही अपनी इनकम शुरू कर सकते है।
6. Eventive Enterprises Scam or Fake ?
किसी भी MLM Plan को ले कर मन में ये ख्याल जरूर आता है की कही कोई scam or Fake तो नहीं है। ठीक इसी प्रकार से आप के मन में भी ये ख्याल आया होगा की ये Eventive Enterprises plan Scam or Fake ? तो नहीं है तो मई आप को निचे कुछ पॉइंट बता देता हु पढ़ कर आप समझ जायेंगे की इसमें रिस्क है की नहीं।
- Joining Amount मर्ज़ी के अनुसार :
सब से अच्छी बात तो ये है की आप को अपने मर्ज़ी से कोई भी जोइनिंग अमाउंट इन्वेस्ट करे की मर्ज़ी है। यानी आप कम से कम अमाउंट से भी शुरुवात कर सकते है। जिसमे आप का कोई रिस्क भी नहीं होगा।
- कम्पनी का प्लान बिलकुल न्या है :
ये प्लान अभी 23 फ़रवरी को ही शुरू हुवा है तो ये अभी बंद नहीं होगा और आप के पास काफी लम्बा टाइम है इसे से इनकम करने का।
7. Eventive Enterprises PDF Plan Download.
आमतौर पर eventive plan की PDF आप को यूट्यूब या वेबसाइट पर नहीं मिलेगी परन्तु आप इस MY MLM LEADER पर निचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है। और दुसरो को शेयर भी कर सकते है।