-->

2/19/2022

Success Family full business Plan II INR Thunder Business Plan II Success Family Scam Alert

 हैल्लो दोस्तों आप सभी का फिर से स्वागत  है MY MLM LEADER पर जहा आप को mlm business review और mlm buisness plan की जानकरी मिलती रहती है।  साथ ही आप यहाँ online part time job से सम्बंधित जानकारी भी दी जाती है। 


आज में आप को Success Family full business Plan  की जानकारी देने जा रहा हु  जिसे आप  INR Thunder Business Plan के नाम से भी जानते है। चलिए ज्यादा टाइम ना लेते हुए पोस्ट शुरू करते है। 


Success Family full business Plan and INR Thunder Business Plan

Success Family full business Plan
Success Family full business Plan 



Table of Contents 


1. Success Family कम्पनी क्या है ?

2. Success Family full business Plan (INR Thunder Business Plan)

3. Success Family और INR Thunder के लीगल डाक्यूमेंट्स 

4. Success Family plan scam है की नहीं ?

5. Success  Family plan या INR Thunder plan कब बंद होगा ?

6 .  Success Family Plan (INR Thunder business Plan ) वीडियो 





1. Success Family कम्पनी क्या है ?


आप को सब से पहले ये बता दू की Success Family कोई कंपनी नहीं है असली कंपनी का नाम ITSF MARKETTING PRIVATE LIMITED है जिसने success Family यानी की INR Thunder के नाम से एक Networking Plan लॉन्च किया है। 


कम्पनी ने अपना रेजिट्रेशन मिनिस्ट्री ऑफ़ कॉर्पोरेट अफेयर में 04/01/2022 को कराया है यानि कम्पनी अभी बिल्कुल नयी है।  क

कंपनी में टोटल 3 Directors/Signatory है 1. Milan Kumar  2. Brindavn Kumar 3. Ashok Kumar Tripathi यहाँ में आप को बता दू जो Milan Kumar है वो एक अन्य कम्पनी में भी Directors/Signatory है जिसका नाम RMR Marketing Private Limited है। 


मुख्य रूप से कम्पनी नेटवर्किंग मार्केटिंग बिज़नेस में है और सर्विसेज के  नाम पर अभी कोई भी सर्विस नहीं दे रही है परन्तु अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर इसने बोला है की जल्दी ही रिचार्ज सर्विस लाने जा रही है। 


कम्पनी का रजिस्टर्ड एड्रेस DSP Road, Jawahar Nagar Gumla, Jharkhand Pin : 835207 (India) है। कम्पनी ने यह भी दावा किया है की है जल्द ही ये और जगह भी अपनी ब्रांच खोलने जा रही है। 


  


2. Success Family full business Plan (INR Thunder Business Plan)


अब बात कर लेते है Success Family Full Business Plan की जिसे INR Thunder Business Plan भी बोला जाता है। किसी भी कम्पनी की कामयाबी प्लान और उसके कैलकुलेशन पर निर्भर करती है। 

Success Family Joining Package
Success Family Joining Package




  1. Joining Fees 

Success Family business में जुड़ने के लिए कम्पनी ने 5 पैकेज रखे जिसमे आप कोई भी पैकेज ले कर इनकम शुरू कर सकते है।

  • पहला पैकेज Rs. 1,000/- 

जब आप Rs. 1000/- से कम्पनी में ज्वाइन करते है तो आप को 12 अपलाइन और 12 डाउनलाइन से इनकम आनी शुरू हो जाती है। 



  • दूसरा पैकेज  Rs. 2,000/-   

जब आप Rs. 2000/- से ज्वाइन करते है तो आप को  14 अपलाइन और 14 डाउनलाइन से इनकम आनी शुरू हो जाती है।  




तीसरा पैकेज Rs. 3,000/- 


जब आप Rs. 3000/- से ज्वाइन करते है तो आप को  16 अपलाइन और 16 डाउनलाइन से इनकम आनी शुरू हो जाती है।  



  • चौथा पैकेज Rs. 4000/- 


जब आप Rs. 4000/- से ज्वाइन करते है तो आप को  18 अपलाइन और 18 डाउनलाइन से इनकम आनी शुरू हो जाती है।  


  • पाँचवा पैकेज Rs. 5,000/- 


जब आप Rs. 5000/- से ज्वाइन करते है तो आप को  20 अपलाइन और 20 डाउनलाइन से इनकम आनी शुरू हो जाती है।  




2. Type of Income Success Family Business Plan (INR Thunder Business Plan )



ऊपर तो बात हो गयी success family joining package की आप जान लेते है की आखिर हमें ज्वाइन करने के बाद मिलेगा क्या ? तो आप को बता दू की आप के जोइनिंग अमाउंट के बदले कम्पनी अभी आप को कुछ भी नहीं दे रही है।  बस आप इस प्लेटफॉर्म पर काम कर के अपनी इनकम  कर सकते है। 


चलिए जान लेते है की आप कितने प्रकार के इनकम ले सकते है INR Thunder plan से 


  • Global Team Income 


जब कोई इस कम्पनी में ज्वाइन करता है और  वो अपने जेब के अनुसार कोई भी पैकेज लेता है तब उस पैकज में से 40% कम्पनी निकल कर 20 अपलाइन और 20 डाउनलाइन में 1% बाट जाता है।  

ये इनकम पुरे भारत से या फिर भारत के बाहर से भी आ सकती है और ये टीम कम्पनी की और से बनाया जाता है। 



  • Level Income 

INR Thunder Plan में आप को Level Income  भी मिलता है जो पूरे 10 लेवल तक होता है।  और सभी लेवल में इनकम अलग अलग है  जैसा की आप निचे फोटो में देख सकते है। 

success Family level income
success Family level income 



यानी जिसे आप डायरेक्ट रेफेर करते है  आप को 20% पैकेज का मिलेगा और ये आप का डायरेक्ट इनकम भी है। यदि आप टीम बना कर काम करते है तो आप एक अच्छी इनकम ले सकते है।  





  • Daily Self Team Income


अब बात करते है Daily Self Team Income की जो सब से बड़ी इनकम है। वो कैसे में आप को बताता हु।  

आप को पता ही जब भी कोई किसी  प्लान में जुड़ता है तो वो इनकम करने के लिए जुड़ता है और अपनी इनकम को अपने बैंक में निकलता है। 



Daily Self Team Income
Daily Self Team Income 


यहाँ इस success family INR Thunder Plan  में जब जब आप के टीम मेंबर विथड्रावल लेंगे तब तब  आप को अपने टीम से 10 लेवल तक 20% से 2% तक कमिसन मिलता रहेगा। 



  • Royalty Income


सब से अंतिम इनकम है आप की Royalty Income जो कम्पनी के टोटल बिज़नेस का 10% होता है।  यदि आप को को success family business plan से Royalty Income लेना है तो आप को कुछ शर्तो को पूरा करना पड़ेगा जो निचे मैंने दिया है। 

1. सब से पहली शर्त यह  है की आप ने 5000 का जोइनिंग पैकेज लिया हो। 
2. यदि आप ने 1000 का पैकेज लिया है तो आप को कम से कम 5 लोगो को डायरेक्ट कर देना है। 
3. हर हफ्ते कम से कम 1 डायरेक्ट जरुरी है। 

success family incom
Royalty Income



कहने का मतलब ये है की आप के 20 up और 20 डाउन एक्टिवेट होना चाहिए ये डायरेक्ट रेफेर कर के या फिर 5000  का पैकेज लिया होना चाहिए। 




3. Success Family और INR Thunder के लीगल डाक्यूमेंट्स 



जैसा की आप को पता ही जब भी हम किसी Networking company से जुड़ते है तो हम उसका लीगल डाक्यूमेंट्स जरूर देखते है।  यहाँ भी आप को Success Family और INR Thunder के लीगल डाक्यूमेंट्स देखने को मिल जाते है जैसे MCA Certificate, PAN Card और TAN No अभी तक कम्पनी ने GST NO. लिया है।  निचे आप कंपनी के लीगल डाक्यूमेंट्स देख सकते है। 

success family legal documents
MCA Certificate 
          



INR thunder Legal documents
TAN NO 









PAN CARD
PAN CARD 










4. Success Family plan scam है की नहीं ?



अब बात करते है की Success Family Plan Scam है की नहीं ? तो में आप को कुछ पॉइंट्स बताने जा रहा हु जिसे पढ़ कर आप खुद सोच सकते है। 

1. GST NO नहीं है :-


जैसा की आप को पता है की इस तरह के बिज़नेस करने के लिए TAN और PAN के साथ साथ GST का होना भी बहुत जरुरी है।  परन्तु कम्पनी के ऑफिसियल वेबसाइट पर इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। 

पर में आप को ये भी बता दू की कुछ टाइम पहले ऊपर बताये गए डाक्यूमेंट्स में से कोई भी डाक्यूमेंट्स कंपनी के पास नहीं थे बाद में कम्पनी ने लिए है।  हो सकती है GST भी कंपनी आने वाले समय में ले आये। 



2. Money Rotation :


आप कम्पनी में 1000 से 5000 दे कर ज्वाइन कर सकते है परन्तु आप को इन पैसो के बदले कम्पनी की और से अभी कोई भी प्रोडक्ट या सर्विस नहीं मिल रहा है।  इस आधार पर हम बोल सकते है की कम्पनी अभी फ़िलहाल money rotation के माध्यम से बिज़नेस कर के अपने मेंबर्स में बाट रही है। 

हालाँकि कम्पनी ने कहा है की जल्दी ही रिचार्ज सर्विस लॉन्च करने जा रही है।  परन्तु कम्पनी ने ये साफ़ नहीं किया है की वो कुछ पॉइंट्स देगी पैकेज के बदले ताकि मेंबर्स उनका उपयोग रिचार्ज के समय उसक लाभ ले सके। 


3. Legal Documents गॉरन्टी नहीं है: 

कई लोग सोचते है जिन्हे mlm की दुनिया का नहीं पता की लीगल डाक्यूमेंट्स होने से कम्पनी गलत नहीं करेगी।  तो में आप को बता दू कोई ऐसी बड़ी कम्पनी रहे है जो 1 से 2 तक चलने के बाद मेमेबर्स का पैसा ले कर भाग गयी है। इसलिए अपनी तरफ से पूरी तरह जाँच और पूछ ताछ जरूर कर ले। 

यानि जो लीडर है उसकी पूरी जानकारी अपने पास रख ले ताकि कुछ गलत होता है तो उसे पकड़ा जा सके। 


4. कोई प्रोडक्ट नहीं : 

आप को पता ही है  की कंपनी के पास किसी भी तरह का कोई प्रोडक्ट नहीं है, यानी आने वाले समय में ये पक्का नहीं है की ये कैसे प्रॉफिट कमाएगी और अपने मेंबर्स में बांटेगी। 

ये कम्पनी को प्रॉफिट नहीं  होगा तो वो कैसे आप को पैसा दे सकती है।  



5. Success  Family plan या INR Thunder plan कब बंद होगा ?




अब बात कर लेते है की कम्पनी या success family plan या INR Thunder Plan बंद होगा की नहीं ? तो में आप को बता दू अभी कंपनी की शुरुवात हुई है। और ये कहाँ की सक्सेस फॅमिली प्लान कब बंद होगा थोड़ा जल्दीबाज़ी होगी। 

फिर भी कुछ बातो को ले कर हम अंदाज़ा लगा सकते है की  प्लान कब बंद हो सकता है।  जैसे की कम्पनी के पास अभी की भी ऐसा प्रोडक्ट नहीं है जिसका इस्तेमाल मेमेबर्स कर सकते और कम्पनी को आने वाले टाइम में भी प्रॉफिट हो।  

यदि आने वाली भविष्य में कम्पनी को प्रॉफिट नहीं होता तो कम्पनी 101% बंद हो जाएगी।  

अब कुछ लोग बोलेंगे की कम्पनी तो पैसा दे रही है पर में आप को बता दू की कम्पनी अभी शुरुवात में है तो लोग पैसे दे कर जुड़ रहे है और उन्ही पैसे को रोटेशन के माध्यम से कम्पनी अपने मेंबर्स में बाट रही है। 


यदि आने वाले दिनों में लोगो का जुड़ना धीरे धीरे कम होता है तो कपनी के बंद होने के चांस बढ़ जाते है। 







6 . Success Family Plan (INR Thunder business Plan ) वीडियो 



ऊपर मैंने प्लान के साथ साथ उसका रिव्यु भी कर दिया है।   आप से यही बोलूंगा की किसी भी mlm business में उतना ही इन्वेस्टमेंट कर जितने का लॉस आप झेल सकते। 

बाकि यदि आप को INR Thunder Plan को समझना है तो आप निचे दिए गए वीडियो को देख सकते है और काम कर सकते है। 



 
INR THUNDER SUCCESS FAMILY PLAN || SUCCESS FAMILY FULL BUSINESS PLAN || INR THUNDER PLAN |



आशा करता हु की आप को निचे दी गयी सभी जानकारी मिल गयी होगी। 
1. Sucess family full business plan kya hai 2. INR THUNDER FULL BUSINESS PLAN KYA HAI 3. INR THUNDER SUCCESS FAMILY PLAN KYA HAI 4. success family withdrawal update 5. success family app 6. success family business plan 7. INR THUNDER BUSINESS PLAN
8. success Family Scam है की नहीं ?



यदि आप को और भी जानकारी चाहिए तो आप कमेंट कर सकते है।



आप का समय शुभ हो
NEXT ARTICLE Next Post
PREVIOUS ARTICLE Previous Post
NEXT ARTICLE Next Post
PREVIOUS ARTICLE Previous Post
 

Delivered by FeedBurner