Forex Trade World Plan in Hindi
आप सभी का फिर से स्वागत है एक नए पोस्ट में जहाँ मैं आप को बताने वाला हु Forex Trade World के बारे में। अभी हाल ही Forex Trade World Plan लॉच हुवा है जिसमे बारे में सभी को जानना है की ये कोई स्केम तो नहीं है।
मैं आज आप को इसकी पूरी डिटेल्स बताने वाला हु जिस से आप को समझ जायेंगे की ये फोरेक्स ट्रेड क्या होता है ?
![]() |
Forex Trade World Plan in Hindi Review |
फोरेक्स ट्रेड वर्ल्ड प्लान एक प्रकार का mlm business है जो रेफरल सिस्टम से काम करता है।
फोरेक्स ट्रेड वर्ल्ड क्या है ? फोरेक्स ट्रेड क्या होता है ? क्या ये फोरेक्स ट्रेड वर्ल्ड स्कैम है की नहीं। इन सभी की जानकारी आज आप को मैं यहाँ देने वाला हु। तो शुरू करते है।
Table of Contents
1. Forex Trade क्या होता है ?
2. Forex Trade World Plan क्या है ?
3. Forex Trade World scam है की नहीं ?
4. लीगल डाक्यूमेंट्स है की नहीं।
5. Forex Trade World भागेगी की नहीं ?
1. Forex Trade क्या होता है ?
यदि आप इस प्लान को करने की सोच रहे है तो आप को इसकी थोड़ी से जानकारी होने चाहिए की आखिर फोरेक्स ट्रेड क्या होता है। इसकी जानकारी में निचे दे रहा हु।
फॉरेक्स या फॉरेक्स एक्सचेंज वह बाजार है जहां करेंसी का एक-दूसरे के साथ आदान-प्रदान किया जा सकता है। फॉरेक्स ट्रेडिंग प्रमुख रूप से करेंसी को खरीदने और बेचने की प्रक्रिया है और यह उन बाजारों में से एक है जहां सबसे भारी ट्रेड होता है।
आसान शब्दों में बोल सकते है की
जिस तरह शेयर बाजार या कमोडिटी बाजार में शेयरों या कमोडिटी की ट्रेडिंग होती है, उसी तरह 'फॉरेक्स मार्केट या विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में कई देशों की मुद्राओं की ट्रेडिंग होती है। इसे एफएक्स (FX) मार्केट भी कहते हैं।
ये भी देखे
Chingari app kya hai ? Chingari app se Rs. 4200/- earning
Ads ka Paisa Business Plan II Fixed Rs. 3,54,000/-Income
2. Forex Trade World Plan क्या है ?
ऊपर तो मैंने आप को साफ साफ और लीगल तरीके से बता दिया की ये फोरेक्स ट्रेड क्या होता है? अब बात कर लेते है forex trade world plan की। की ये कम्पनी सही में कोई ट्रेड करती है या बस इसने नाम रख लिया है।
निचे जल्दी से इसके प्लान को जान लेते है।
(i) Joining Fee
यदि आप इस कम्पनी में काम करना चाहते है तो आप Rs. 249/- दे कर इस प्लान को ज्वाइन कर सकते है। इसके बाद कम्पनी आप को 4 प्रकार के इनकम देने का वादा करती है। चलिए इनको भी जान लेते है।
(ii) Daily Self Income
जब आप इस प्लान को ज्वाइन कर लेते है तो आप को सब से पहली इनकम मिलती है सेल्फ इनकम यानी आप को डेली Rs. 30/- मिलते है। जिसे Daily Self Income बोला जाता है।
(iii) Referral Income
इस प्लान में दूसरी इनकम है "Referral Income " यानी जब आप कम्पनी में जुड़ जाते है और किसी दूसरे को रेफेर करते है तो आप को आप के हर डायरेक्ट रेफरल पर Rs. 15/- मिलते है। आप जितने मर्ज़ी डायरेक्ट रेफेर कर सकते है। इसके बाद लेवल 2 से 6 तक आप को Rs. 5/-, Rs. 4/-, Rs. 3/-, Rs. 2/- और Rs. 1/- मिलता है।
इसमें कम्पनी ने 6 लेवल रखे है और सभी लेवल की इनकम लेने के लिए आप को 12 डायरेक्ट करने जरुरी है।
(iv) Daily Level Income
Daily Level Income कम्पनी की और से दिया गया तीसरा इनकम है जो बहुत ही मजेदार है। यानी आप की टीम या आप ने जिसे भी रेफेर किया है उससे आप को डेली इनकम होगी वो भी पुरे 7 लेवल तक।
निचे आप फोटो में देख सकते है की कितनी इनकम आप की हो सकते है रोज़।
![]() |
Daily Level Income |
(v) Rewards Income
Forex Trade World Plan में कम्पनी ने कुछ अपने इन्वेस्टर के लिए कुछ रिवार्ड्स भी रखे है जो अच्छा लीडर है और ज़ादा काम करता है। निचे आप रिवार्ड्स को देख सकते है।
![]() |
Rewards Income (Forex Trade World Plan) |
ये तो रही बात Forex Trade World Plan in Hindi की और मैंने ये भी बता दिया की Forex Trade World क्या है ?
अब बात कर लेते है की ये स्कैम है की लीगल प्लान है ?
3. Forex Trade World scam है की नहीं ?
मेरा काम है लोगो को स्कैम बिज़नेस प्लान से बचाना। तो में आप को बता दू ये Forex trade plan पूरी तरह से स्कैम है। इसका करण निचे दिया है
- ये है की ये किसी भी Forex Exchange में लिस्टेड नहीं है।
- ये कम्पनी किसी प्रकार का कोई ट्रेड नहीं करती है।
- मनी रोटेशन पर काम कर रही है।
- किसी भी प्रकार का कोई भी सर्विस ये कम्पनी नहीं देती।
- Forex Exchange काम करने के लिए लाइसेंस लेना होता है परन्तु इनके पास किसी भी प्रकार का कोई लीगल डाक्यूमेंट्स नहीं है।
इन सभी पॉइंट्स को देखे हुए हम समझ सकते है की ये कोई Forex Exchange में काम करने वाली कोई कम्पनी नहीं है बस इसने नाम रख लिया है। तो आप थोड़ा बच के रहे।
4. लीगल डाक्यूमेंट्स है की नहीं।
अब बात करे इसके लीगल डॉक्युमेंट्स की तो इसके पास किसी भी तरह का लीगल डाक्यूमेंट्स नहीं है और ना ही ये किसी exchange पर लिस्टेड है। तो यहाँ भी झोल है।
5. Forex Trade World भागेगी की नहीं ?
ऊपर जितनी भी बात मैंने बताया है उसको ध्यान से देखे और समझे तो हम आसानी से ये पता लगा सके है की ये कम्पनी 100% भागेगी।
पहली बात तो की जोइनिंग Rs. 249/- में आप Rs. 30/- रोज दे कर कम्पनी नहीं चला सकते क्योकिं आप इनकम जनरेट नहीं कर रहे है
दूसरी बात की रेफरल इनकम और डेली इनकम लेने के लिए आप को 26 लोगो को जोड़ना होगा तब जा के आप को मिनिमम Rs. 500/- विथद्रवल मिलेगा। और इसकी भी कोई गारण्टी नहीं है।
तीसरी बात की इस कंपनी में किसी भी प्रकार की कोई सर्विस नहीं है।
चौथी बात की ये बोल रही है की अपना ईकॉमर्स , क्रिप्टो एक्सचज और क्रिप्टो कॉइन ले कर आ रही है जो की सुन कर ही हसी आती है।
तो आप सभी लोग समझ जाओ की ये कम्पनी ज्यादा समय की मेहमान नहीं है और 6 मंथ में भाग जाएगी।
बाकि आप किसी भी mlm plan के बारे में जानना हो तो आप मुझे कमेंट कर सकते है और मेरे YouTube Channel को subscribe कर सकते है।