Help India Foundation Business Plan In Hindi
हैल्लो दोस्तों, आप सभी का फिर से स्वागत है "My MLM Leader" वेबसाइट पर जहाँ आप को नए नए MLM Business plan की जानकारी मिलती रहती है और scam mlm की जानकरी भी मिलती रहती है। आज में आप के सामने एक ऐसा mlm plan ले कर आया हु जहा सारा पैसा कम्पनी को ना जा कर मेंबर्स में ही बट जाता है।
![]() |
Help India Foundation Business plan |
Table of Contents
1. Help India Foundation क्या है ?
2. Help India Foundation की खासियत क्या है ?
3. Help India Foundation Business Plan
4. Business Plan PDF डाउनलोड लिंक
5. Joining Link
6. Help India Foundation Terms and Condition
1. Help India Foundation क्या है ?
यदि किसी को इस प्लान में काम करना है तो उसके लिए ये जान लेना बहुत ही जरुरी है की वो जान ले आखिर ये Help India Foundation क्या है और ये कैसे काम करता है।
दोस्तों ये हेल्प इंडिया फाउंडेशन एक प्रकार का हेल्पिंग प्लान है जहां पर ये हमें एक ऐसा प्लेटफार्म देता है जहा हम डायरेक्ट एक दूसरे की मदद करते हुए लाखो रूपये कमा सकते है और ये पैसे हमें कंपनी को ना दे कर सीधे मेंबर्स को देने होते है और ठीक इसी प्रकर आप को भी इसी तरह की हेल्प मिलेगी।
इस प्रकार हम हेल्प इंडिया फाउंडेशन के माध्यम से और एक दूसरे की हेल्प करते हुए अच्छा खासा इनकम कर सके है।
चलिए अब कम्पनी के प्लान को भी जान लेते है ताकि आप अपने डाउनलाइन को समझा सके।
2. Help India Foundation की खासियत क्या है ?
3. Help India Foundation Business Plan
सब से जरुरी और महत्वपूर्ण चीज़ यही है की हम इस प्लान को अच्छे से समझे क्योकि जब तक हम इस प्लान को ठीक से नहीं समझेंगे तब तक आप काम नहीं कर पाएंगे और ना ही अपने किसी डाउनलाइन को समझा पाएंगे। यदि आप इस प्लेटफार्म से अच्छा खासा इनकम करना चाहते है तो आप को इस प्लान को ठीक से जानना होगा और में इस प्लान की पूरी जानकारी निचे दे रहा हु।
Joining Fees :
Type of Income
चलो जी ये तो हो गयी बात फीस की अब बात कर लेते है की हम यहाँ से कितने प्रकर के इनकम कर सकते है। क्योकि हम यहाँ इनकम करने आये है। जब हम इस हेल्प इंडिया फाउंडेशन बिज़नेस प्लान में जुड़ जाते है तो हमें यहाँ से 6 प्रकार के इनकम करने के मौके मिलते है।
![]() |
Help India Foundation Income details |
- Super Fast Help Income
अब ये समझिये की Super Fast Help Income कैसे मिलेगी ? यहाँ कम्पनी ने केवल 8 लेवल रखे है और इन लेवल में मेंबर की संख्या भी कम रखी है। आम तौर पर दूसरी हेल्पिंग कपनियों में हर लेवल में मेंबर की संख्या बढ़ती रहती है जैसे 3 फिर 9 फिर 27 फिर 81 जिसके करण इनकम आने में टाइम लगता है।
परन्तु इस हेल्प इंडिया फाउंडेशन में ऐसा कुछ नहीं है यहाँ पहले लेवल पर 3 और दूसरे लेवल से आठवे लेवल तक केवल 6 ही लोग आएंगे और इसी करना सभी मेंबर की इनकम फ़ास्ट आएगी।
इसीलिए कम्पनी ने इसका नाम सुपर फ़ास्ट हेल्प इनकम रखा है।
- First Sponsor Income और Second Sponsor Income
दूसरी इनकम है आप की First Sponsor Income यहाँ आप धयान से समझे की ये कौन सी इनकम है।
मैं आप को एक उदाहरण से समझाने की कोशिश करता हु। मान लीजिये "A" आप का अपलाइन है और आप "B" है जब आप के दूसरे लेवल में 6 लोगो से Rs. 400/- की हेल्प मिलती है तो आप की इनकम होती है पुरे Rs. 2400/- जिसमे से Rs. 800/- अपग्रेड के लिए ले लिए जाते है और Rs. 400/- आप के अपलाइन को मिल जाता है जिसे First Sponsor Income बोलेंगे।
इसी प्रकार से आप के अपलाइन के भी अपलाइन को Rs. 200/- मिल जाते है जिसे Second Sponsor Income बोलेंगे। ये आप की तीसरी टाइप की इनकम है।
ठीक इसी प्रकार से आप को भी ये दोनों प्रकार की इनकम मिलेगी।
- Reward Income
यदि आप डायरेक्ट 50 लोगो को ज्वाइन करा देते है और दूसरे लेवल पर 200 लोग ज्वाइन हो जाते है तो आप को कम्पनी की और से Rs. 25000/- कैश मिलता है।
- Franchise Income
- Core Committee Income
4. Business Plan PDF डाउनलोड लिंक
![]() |
Plan PDF |
5. Joining Link
6 . Help India Foundation Terms and Condition
- Only one ID can be register using one mobile number
- Direct referral not compulsory for receiving help
- Unlimited direct referral allowed.
- 24 hours is the maximum time allowed for upgrade .
- If not upgraded within time particular ID will be blocked
- Help Support WhatsApp 10am To 10 Pm