Taxol Mining Plan in Hindi Review
![]() |
Taxol Mining Plan Scam Review |
नमस्कार दोस्तों।
आप सभी का स्वागत है एक और पोस्ट पर जो Taxol Mining Plan के बारे में है। यदि आप काम समय में अच्छा पैसा कमाना चाहते है तो आप इस प्लान को पुरा देखे और पढ़े। मैं इस प्लान का वीडियो भी इसी पोस्ट में डाल रहा हु। Taxol Mining का पूरा नाम TAXOL MINING HUB LTD है।
तो चलिए आज बात करते है Taxol Mining Plan की taxol mining kya hai और कैसे आप एक छोटे अमाउंट से अच्छा पैसा कमा सकते है।
Table of Contents
1. Taxol Mining Business Plan
2. Taxol Mining Plan Legal Documents
3. Taxol Mining Address
4. Taxol Mining Plan Scam है की नहीं।
1. Taxol Mining Business Plan
यदि आप कम समय पर कम इन्वेस्टमेंट एक रेगुलर इनकम की तलाश में है तो ये Taxol Mining Plan आप के लिए है। आप को यहाँ कोई टीम या नेटवर्क भी बनाने की कोई जरूरत नहीं है। क्या इनकम होगी और कैसे होगी तो इसके लिए पोस्ट पूरा देखे ताकि आप इनकम कर पाए और अपनी टीमों भी समझा पाए।
i) Taxol Mining Joining Fees
आप इस टैक्सोल माइनिंग बिज़नेस प्लान को मात्र $9 डॉलर में ज्वाइन कर सकते है और अभी से इनकम करना शुरू कर सकते है।
इस प्लान में मिनिमम जोनिंग फीस $9 है और मैक्सिमम आप $ 45000 तक का इन्वेस्टमेंट है।
आप को क्या क्या और कितने प्रकार की इनकम मिलती है आगे देख लेते है।
ii) Daily Mining Bonus इनकम
यहाँ कम्पनी ने 4 प्रकार के इनकम रखे है और चारो की इनकम अलग अलग है। जैसा की आप निचे फोटो में देख सकते है।
![]() |
Daily Mining Bonus |
यदि आप पहला पैकेज लेते है चाहे आप जितने का भी ले आप को डेली 0.5% इनकम मिलेगी आप के डिपाजिट का और मंथली आप को 15% इनकम होगी। सब से अच्छी बात यह है आप अपना इन्वेस्ट किया गया अमाउंट कभी भी ले सकते है।
यदि आप दूसरा पैकेज लेते है चाहे आप जितने का भी ले आप को डेली 0.7 % इनकम मिलेगी आप के डिपाजिट का और मंथली आप को 21% इनकम होगी। यहाँ आप का पैसा 45 दिन के लिए लॉक हो जायेगा यानि इस से पहले नहीं निकाल सकते है।
यदि आप तीसरा पैकेज लेते है चाहे आप जितने का भी ले आप को डेली 1 % इनकम मिलेगी आप के डिपाजिट का और मंथली आप को 30 % इनकम होगी। यहाँ आप का पैसा 90 दिन के लिए लॉक हो जायेगा यानि इस से पहले नहीं निकाल सकते है।
यदि आप चौथा पैकेज लेते है चाहे आप जितने का भी ले आप को डेली 1.35% इनकम मिलेगी आप के डिपाजिट का और मंथली आप को 40% इनकम होगी। यहाँ आप का पैसा 180 दिन के लिए लॉक हो जायेगा यानि इस से पहले नहीं निकाल सकते है।
iii) Direct Income from taxol mining
आप जब प्लान जोइनिंग कर लेते है और किसी और को रेफेर करते है आप को उसके इनकम का 50% मिलेगा।
मान लीजिये आपने जिसे रेफेर किया उसकी डेली इनकम $1000 होती है तो आप को इसका 50% मिलेगा यानी आप को $500 मिल जायेगा।
इस प्रकार यदि आप टैक्सोल माइनिंग में टीम बनाते है तो आप एक अच्छी इनकम कर सकते है।
ये भी देखे
iv) Pro Mining (staking)
यदि आप टीम नहीं बना सकते या नहीं बनाना चाहते है और आप को अच्छी इनकम भी करनी है तो आप pro miners बन सकते है और डेली आप 5% से 10% इनकम कर सकते है।
आप ये इनकम लेने के लिए कम से कम $50 और ज्यादा से ज्यादा $25000 की स्टाकिंग कर सकते है जो 45 दिन के लिए होगा। इसके बाद आप अपना प्रॉफिट और प्रिंसिपल अमाउंट निकल सकते है।
Taxol Mining Plan Scam Review | Taxol Mining Latest Update Today | Taxol Mining information
v) Affiliate Bonus (Level Income)
कम्पनी ने अगली इनकम Affiliate Bonus रखा है जिसे आप level income भी बोल सकते है। यहाँ टोटल 100 लेवल तक आप ये इनकम ले सकते यदि आप टीम बनाते है तो और आप को लेवल के अनुसार इनकम होगी। आप समझने के लिए निचे दिए गए फोटो को देख सकते है।
![]() |
Affiliate Bonus (Level Income) |
vi) Taxol Mining Rewards
यदि आप अच्छी टीम बना लेते है तो आप को कम्पनी की और से रेंक मिलता है और उसके अनुसार आप को पॉइंट्स भी मिलता है। यहाँ 1 Point = $ 50 के बराबर है। यहाँ आप को 1 से 9 तक रेंक मिलता है और टीम के अनुसार इनकम मिलत्ती चली जाएगी।
![]() |
Taxol Mining Rewards |
vii) Community Development Bonus Income
कई लोगो का सवाल होता है की ये Community Development Bonus क्या होता है। तो आप को में बता दू ये एक एक्स्ट्रा इनकम है उनके लिए जो एक अच्छी टीम बना लेते है। यदि आप 10 लोगो की टीम बना लेते है डायरेक्ट रेफेर कर के और उनसे $1000 का बिज़नेस हो जाता है तो आप को 5% बोनस मिलता है।
ठीक इसी प्रकार से आप 20 लोगो की टीम बना लेते है और $5400 का बिज़नेस कर लेते है तो आप को 10% बोनस मिलेगा।
2. Taxol Mining Plan Legal Documents
अब बात आती है की कही ये प्लान स्कैम तो नहीं है क्या इसके पास लीगल डाक्यूमेंट्स है ? तो में आप को बता दू की taxol mining ने रजिस्ट्रार कम्पनीज ऑफ़ इंग्लैंड से सर्टिफिकेट लिया है।
पूरा नाम TAXOL MINING HUB LTD है और इसका रजिस्टर्ड एड्रेस 37 SOUTH STREET
TORRINGTON
ENGLAND EX38 8A है।
इसके सभी प्रकार के डाक्यूमेंट्स देखने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते है
3. Taxol Mining Plan Scam है की नहीं।
अब बात आती है की ये taxol mining scam तो नहीं है। देखिए इसके पास सभी प्रकार के डाक्यूमेंट्स है। सभी को पेमेंट भी दे रही है। परन्तु कसी पर बिना सोचे समझे भरोसा भी नहीं कर सकते है। क्योकि हर विदेशी कम्पनी सच्ची नहीं होती। Jaa Lifestyle Business Plan भी एक विदेश कम्पनी है और इसके पास भी लीगल डाक्यूमेंट्स है परन्तु अभी तक इस ने भी कोई इनकम देना या प्लान शुरू नहीं किया है ये jaa lifestyle plan दो साल pre lauching में ही है।
इसलिए आप से बोलना चाहूंगा की इन्वेस्टमेंट उतना ही करे जितने का आप रिस्क ले सके। और किसी के बोलने पर ना आये खुद प्लान को देखे समझे और कैलकुलेट करने के बाद ही ज्वाइन करे।