-->

8/12/2021

Golden Future MLM Plan Real Ya Scam || Golden future kya hai?

हैलो दोस्तों आप सभी का फिर से स्वागत है मेरे ब्लॉग पर जिसका नाम है My MLM Leader जो आप के प्यार के कारण नंबर एक पर बना हुआ है। 


Golden Future MLM Plan Review In Hindi



आज में आप के सामने Golden Future  का यानी  Golden Future MLM Plan in Hindi में रिव्यु करने जा रहा हु।  बहुत से लोगो ने INSTAGRAM पर मैसेज किया की Golden Future की पूरी डिटेल्स बताओ, तो में आप को बताने वाला हु की Golden Future क्या है ?, Golden Future details क्या है ? क्या Golden Future लीगल है की फेक है। 

में सभी का रिव्यु करने वाला हु जो रिसर्च के बात ही करता हु तो चलिए आज का पोस्ट शुरू करते है की  Golden Future MLM Plan  क्या है और Golden Future login कैसे करना है ?



Golden Future MLM Plan Real Ya Scam
Golden Future MLM Plan Real Ya Scam




Table of Contents 


1. Golden Future क्या है ?

2.  Golden Future MLM Plan Review in Hindi

3. Golden Future Legal है की नहीं ?

4. Golden Future के MD/CMD कौन है ?

5. Golden Future भागेगी की नहीं  या Golden Future Scam ?





1. Golden Future क्या है ? 


यदि आप को यह जानना है की Golden Future क्या है और कैसे काम करता है तो में आप को बता दू ये गोल्डन फ्यूचर एक MLM यानि Networking Plan है जैसा की अन्य प्लान होते है।  ये कंपनी इसी साल यानी 2021-08-01 को इसने अपना डोमेन रजिस्टर किया है।  यानी ये कंपनी बिलकुल नयी है।  

यदि आप नेटवर्क बना सकते है तो आप गोल्डन फ्यूचर में क्या आप किसी भी नेटवर्किंग कंपनी में काम कर के अच्छी खासी इनकम कर सकते है। परन्तु कम्पनी के प्रोफाइल को जानने के बाद ही कोई कम्पनी ज्वाइन करे। 


बाकि डिटेल्स में निचे दे रहा हु। 




2.  Golden Future MLM Plan Review in Hindi


यदि कम्पनी में एअर्निंग करनी है या फिर ये पता लगाना है की कम्पनी कितना लुम्बा चलेगी तो सब से पहले कंपनी के बुसिनेस प्लान को ठीक से समझना चाहिए।  इसीलिए में आप को Golden Future MLM Plan को में ठीक से समझाने वाला हु। तो चलिए Golden Future MLM Plan को जल्दी से जान लेते है। 


(i) Golden Future Joining Package  


इस कम्पनी में आप को जोइनिंग के अलग अलग पैकेज मिल जाते है।  यदि आप Golden Future Joining Package की बात करे तो इसमें 5 प्रकार के जोइनिंग पैकेज है। 

पहला पैकेज Rs. 200/-, दूसरा पैकेज Rs. 400/-, तीसरा पैकेज  Rs. 1000/-, चौथा पैकेज Rs. 2000/- और सब से अंतिम पैकेज Rs. 4000/- का है। 

कोई भी व्यक्ति या इन्वेस्टर अपने जेब या इनकम के हिसाब से पैकेज ले कर golden Future को ज्वाइन कर सकता है। 


(ii) Type of Income in Golden Future Plan    (गोल्डन फ्यूचर में कितने प्रकार के इनकम है ?) 


अगर कंपनी में इनकम की बात करे तो कंपनी 5 प्रकार के इनकम देने का वादा कर रही है जिनकी लिस्ट मेने निचे दी है। 


1. Daily Cash back Income 

पहला इनकम है Daily Cash Back Income और ये cash back income आप के पैकेज के अनुसार अलग अलग है। 

यदि आप ने Rs. 200/- के पैकेज के साथ जोइनिंग करते है तो आप को डेली Rs. 30/- मिलेंगे 10 दिन तक। 

यदि आप Rs. 400/- का पैकेज लेते है तो आप को डेली Rs. 60/- मिलेंगे 10 दिन तक। 

यदि आप Rs. 1000/- का पैकेज लेते है तो आप को डेली Rs. 150/- मिलेंगे 10 दिन तक। 

यदि आप Rs. 2000/- का पैकेज लेते है तो आप को डेली Rs. 300/- मिलेंगे 10 दिन तक। 

यदि आप  Rs. 4000/- का पैकेज लेते है तो आप को डेली Rs. 600/- मिलेंगे 10 दिन तक। 



2. Daily Level Income  


Golden Future plan में 7 लेवल तक इनकम मिलती है और यहाँ भी लेवल इनकम आप के पैकेज के अनुसार अलग - अलग है परन्तु लेवल इनकम की प्रतिशत फिक्स है और आप को सभी पैकेज में लेवल इनकम 10 दिन तक आएगी और पैकेज के अनुसार इनकम अलग होगी। 


उदाहरण के लिए आप निचे फोटो को देख सकते है। 

Golden future level income
Golden future level income



आप को सभी पैकेज में इस हिसाब से इनकम मिलेगा। 




3. Direct Income


तीसरी इनकम जो है वो है डायरेक्ट इनकम यदि आप Golden Future में काम कर के टीम बनाते है तो आप को प्रत्येक  ID से 5% की इनकम मिलेगा।   Rs. 1000 



4. Lucky Scratch Income


चौथा इनकम है Lucky Scratch Income  और ये इनकम भी पुरे 10 दिन तक मिलेगी और आप को पैकेज के हिसाब से Rs. 50/- से  Rs. 1000/- मिलेगा। 

इस इनकम को लेने के लिए  आप को अपनी जोइनिंग के टाइम से ले कर अगले 7 दिन के अंदर 55 लोगो को डायरेक्ट रेफर करना होगा। 

कम्पनी ये टारगेट और लालच इसलिए दे रही है ताकि आप ज्यादा से ज्यादा ज्वाइन कम्पनी में लगाए। 



5. Franchise Income 


ये इनकम एक जबरदस्ती का इनकम है।  खासतौर से ये इनकम उन बड़े MLM Leaders के लिए है जिनके पास बड़ी टीम है या वो अच्छी टीम बना सकते है। इनकम की डिटेल्स निचे है। 

यदि आप Rs. 5000/- का फण्ड कम्पनी से लेते है तो आप को कम्पनी Rs. 5200/- का फण्ड देगी। 

यदि आप Rs. 10,000/-  का फण्ड कम्पनी से लेते है तो आप को कम्पनी Rs. 10,500/- का फण्ड देगी।  

यदि आप Rs. 20,000/-  का फण्ड कम्पनी से लेते है तो आप को कम्पनी Rs. 21,000/- का फण्ड देगी।  

यदि आप Rs. 50,000/-  का फण्ड कम्पनी से लेते है तो आप को कम्पनी Rs. 53,000/- का फण्ड देगी।  




3. Golden Future Legal है की नहीं ?


अब बात करते है की Golden Future Legal है की नहीं यदि आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट को या फिर इसके PDF प्लान को देखे तो आप को किसी भी तरह का लीगल डाक्यूमेंट्स नहीं मिलेगा यानी इसके पास GST , PAN Card आदि डाक्यूमेंट्स नहीं है। 

इसने अपने वेबसाइट या PDF में भी नहीं बतया की इसने इन लीगल डाक्यूमेंट्स के लिए आवेदन किया भी है की नहीं। 


किसी भी पैसे की लेने देन के लिए कंपनी के पास लीगल डाक्यूमेंट्स होना जरुरी होता है नहीं तो किसी भी प्रकार की कम्प्लेन से कंपनी पर पुलिस की कार्यवाही हो सकती है और कंपनी बंद हो सकती है। 

इसलिए हम कह सकते है की फ़िलहाल Golden Future Plan लीगल नहीं है। 

बाकि आप को इसके किसी भी तरह का लीगल डाक्यूमेंट्स का पता चलता है तो कमेंट जरूर करे, हम उसे अपडेट कर देंगे।  



4. Golden Future के MD/CMD कौन है ?


इस कंपनी का कौन माई बाप है , इस कंपनी ने अपने ऑफिसियल वेबसाइट और अपने PDF Plan  में कुछ भी जानकारी नहीं दी है।  

इसने अपने किसी भी तरह के लीगल डाक्यूमेंट्स भी नहीं बताया है जिससे इसके MD/CMD  का पता चल सके।  तो यह बता पाना मेरे लिए मुश्किल है।   

तो आप सोच सकते है की ये कम्पनी कैसी होगी और इसका फ्यूचर कैसा होगा जो अपना लीगल डाक्यूमेंट्स और अपने MD/CMD के बारे सब कुछ छुपा रही  है। 

यदि इसने अपने किसी ग्रुप में बताया हो तो वो बात अलग है आप यहाँ कमेंट कर के हम से शेयर कर सकते है। 





5. Golden Future भागेगी की नहीं  या Golden Future Scam ? 


 अब सब से इम्पोर्टेन्ट बात की Golden Future Plan बंद होगा की नहीं या Golden Future कम्पनी भागेगी की नहीं।  तो में आप को अपना निजी राय बता दू की ये कम्पनी कुछ ही महीनो की मेहमान है।  निचे कुछ पॉइंट्स रख रहा हु जिसे पढ़ कर आप अपना राय दे सकते है। 


1.  कोई legal Documents नहीं है : 


हम जानते है की यदि किसी भी कम्पनी को थोड़ा लुम्बा या भरोसे के साथ काम करना होगा तो अपने पास कुछ ना कुछ लीगल डाक्यूमेंट्स जरूर रखती है ताकि लोगो या इन्वेस्टरों को दिखया जा सके। 

परन्तु इसके पास किसी भी तरह का कोई लीगल डाक्यूमेंट्स नहीं है यानी कब भाग जाए कुछ पता नहीं।  हाँ ये बात अलग है की ये कम्पनी नयी है तो कुछ महीने तो काम करेगी और कुछ लोगो को पैसा भी देगी।  

ताकि पेमेंट प्रूफ देख कर ज्यादा से ज्यादा जुड़े और इसकी इनकम हो। 



2. CMD/MD का पता ही नहीं है :


 कम्पनी चलती है अपने management के डम पर यह तो ये बता ही नहीं रही की इनके कंपनी में  कोन है उसको कितना अनुभव है। ये तो अपने Admin, CMD/MD  सब की जानकरी छुपा रही है।  तो आप से सोच सकते है की कम्पनी कितनी ईमानदार और कितनी पारदर्शी है। 



3. कम्पनी के पास किसी भी तरह का सर्विस नहीं है : 



कम्पनी ने अपने PDF में बताया है की इस कम्पनी के इनकम का सोर्स Forex Trading और Crypto Currency Trading है।  

इसका ये कहना सही हो सकता है आज कल कई ऐसी कम्पनी मार्केट में आ गयी है जो लोगो से इन्वेस्ट करा के खुद ट्रेडिंग करती है और 5% से 10% का प्रॉफिट शेयर करती है। 

परन्तु जो कम्पनी ऐसी करती है उनके पास प्रॉपर लीगल डाक्यूमेंट्स होता है और पूरा टैक्स भी देती है सरकार को।  और वो अपने इन्वेस्टरों को बताती भी की वो किस प्लेटफार्म पर ट्रेड करती है। 

परन्तु गोल्डन फ्यूचर ने ये तो लिख दिया की वो   Forex Trading और Crypto Currency Trading में काम करती है पर प्लेटफार्म नहीं बताया। 



4.  कम्पनी की वेबसाइट झूठी है :



में कम्पनी के वेबसाइट को झूठा इसलिए बोल रहा हु क्योकि इसकी वेबसाइट में कई जानकारियाँ गलत है।  में वेब डिजाइनिंग के बारे में जानकारी रखता हु इसलिए में आप को बता रहा हु की इसकी वेबसाइट में जो जानकारी है वो एक थीम की जानकारी है यानी उसको अपने अनुसार चेंज करना होता है। 

परन्तु कम्पनी ने चेंज न कर के उसको वैसा ही छोड़ दिया है ताकि लगे की वो सब लोग जो वेबसाइट में दिख रहे है कम्पनी के लोग है।  आप निचे फोटो देख सकते है। 


Golden future
झूठी जानकारी 




ये थीम या टेम्पलेट होता है मदद के लिए की जो वेबसाइट एडिट कर रहा है उसे आसानी हो, परन्तु जिसने भी गोल्डन फ्यूचर का वेबसाइट बनाया है उसने जानबूझकर  इसे एडिट नहीं किया है या फिर ऐसे छोड़ दिया है ताकि लोगो को लगे की ये सब लोग कंपनी के लोग है।  

कंपनी की वेबसाइट आज भी पूरी तरह से त्यार नहीं है। पर जिस काम से इसके पास पैसे आने है वो 100% त्यार है यानि जोइनिंग लगाना या रेफरल करना। मैन काम पैसे है तो वो सॉफ्टवेयर इनका ठीक से काम कर रहा है। 



5. मनी रोटेशन (Money Rotation) :



Golden Future का बिज़नेस प्लान मनी रोटेशन पर आधारित है , कम्पनी में ठीक से जोइनिंग आती रहेगी तो ये प्रॉफिट बाट कर इनकम करती रहेगी।  पर जैसे जैसे जोइनिंग काम होती गयी  तो ये पेआउट रुक सकता है और बाद में कंपनी भी उड़न छू हो सकती है। बाकि खुद समझदार है। 




यदि आप नेटवर्क बना सकते है काम समय में तो ये प्लान आप के लिए है और आप ये सोच कर ज्वाइन कर रहे है की आप लम्बे टाइम तक इसमें काम करे एक अच्छी इनकम कर लेंगे तो इसमें मुझे शक है। 







आप का पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद 


कमेंट में जरूर बताये की आप किस कम्पनी के बारे में जानकारी चाहिए। 






ये भी पढ़े 









 



NEXT ARTICLE Next Post
PREVIOUS ARTICLE Previous Post
NEXT ARTICLE Next Post
PREVIOUS ARTICLE Previous Post
 

Delivered by FeedBurner